Wednesday, April, 16,2025

कोटा में मासूम सहित 4 की, बारां में तीन भाइयों की मौत

कोटा/बारां: प्रदेश के हाड़ौती अंचल में दो बड़े सड़क हादसों में एक आठ माह के मासूम सहित सात लोगों की मौत हो गई। दोनों दुर्घटनाओं में मृतक बाइक पर जा रहे थे, एक को कार ने, तो दूसरी मोटर साइकिल को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मारी।

डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि इटावा रोड पर हुए हादसे में बाइक सवार 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं 8 महीने के बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। कार इटावा (कोटा) से सुल्तानपुर की तरफ जा रही थी। इस कार में 4 लोग सवार थे और बाइक पर भी 4 लोग थे। ढाका के अनुसार बाइक पर भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29) उसकी पत्नी सितारा (27) व 8 माह का बच्चा लइक और बीरा के साले की बेटी जोया (17) सवार थे। यह परिवार श्योपुर में रिश्तेदार के निधन पर शोक व्यक्त कर भोरां लौट रहा था। रास्ते में सामने से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर एंबुलेंस लेकर ड्राइवर कमलेश जाट व तबरू हुसैन मौके पर पहुंचे और सभी को सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाए। जहां बीरा, सितारा और जोया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मासूम लइक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

चार चचेरे भाइयों में एक ही बचा

बारां के मोठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। डीएसपी पुष्पेंद्र आढा ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। मोठपुर निवासी विक्की (18), रामनिवास (19), महावीर (18) और जगदीश (20) एक ही बाइक पर रिश्तेदार की शादी में रिछंदा जा रहे थे। मोठपुर के पास तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक उछलकर गिर गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने विक्की, रामनिवास और महावीर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल जगदीश को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। डीएसपी पुष्पेंद्र आढ़ा और एसडीएम ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery