Wednesday, April, 16,2025

संवैधानिक संस्थाओं से क्यों घबरा रहे कांग्रेसी नेता: BJP

जयपुर: ईडी ने मंगलवार को पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड में हुए 48 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापा मारा। इसका कांग्रेस ने विरोध करते हुए राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के विरोध पर भाजपा नेताओं ने कहा कि ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक रूप देकर दुष्प्रचार कर रहे हैं, अगर वे सही हैं, तो संवैधानिक संस्थाओं से क्यों घबरा रहे हैं। इधर, कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि खाचरियावास जब भी भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाते हैं, तब ईडी दस्तक दे देती है। एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग के कारण विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता। वहीं, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार के खिलाफ आंखों में आंखें डालकर बात की, तो ईडी का छापा स्वाभाविक है, लेकिन हम बब्बर शेर हैं, डरते नहीं। इधर, कार्रवाई के दौरान खाचरियावास के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित कई कांग्रेस नेता प्रताप सिंह से मिलने पहुंचे।

5.80 करोड़ से अधिक लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी

यह करीब 18 वर्ष पूर्व शुरू हुए पर्ल एग्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) की ओर से देश भर में पोंजी योजनाओं के जरिए प्रॉपर्टी में निवेश से बेहतर प्रतिफल का झांसा देकर किया गया घोटाला है। बताया जाता है कि कम्पनी व इसकी सहयोगी कम्पनियों के माध्यम से देश के 5.80 करोड़ लोगों को बेहतर प्रतिफल का झांसा देकर 49,000 करोड़ से 60,000 करोड़ का घोटाला किया गया। कम्पनी पर आरोप है कि उसने निवेशकों को प्रॉपर्टी में निवेश और इससे बेहतर प्रतिफल का सपना दिखाया और उनके पैसे हड़पे। पंजाब और हरियाणा राज्यों में शुरू हुए इस घपले का विस्तार दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम, कर्नाटक, राजस्थान व देश के अन्य राज्यों में भी हुआ और कम्पनी के झांसे में आए करोड़ों लोगों की अरबों की धनराशि डूबत की श्रेणी में आ गई। इस मामले में देश के अनेक स्थानों पर कम्पनी व इसके संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज हुए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में भी घोटाले का मामला उठा। शीर्ष अदालत के निर्देश पर ही सीबीआई ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की। सीबीआई द्वारा की जा रही मामले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस मामले में एंट्री ली और धन-शोधन निवारण अधिनियम कानून में कार्रवाईयां शुरू की, जिसमें इस मामले से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा गया।

एजेंसियां दूध का दूध पानी का पानी कर देंगीः भाजपा

ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के आरोप निराधार हैं। कांग्रेस ने देश में घृणा और विद्वेष की राजनीति को बढ़ावा दिया है। वहीं, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि यदि किसी विषय को लेकर एजेंसी जांच कर रही है, तो उस पर देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को टारगेट करके नारेबाजी करवाना कुत्सित मानसिकता है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि ईडी की कार्रवाई निष्पक्षता से होती है। ऐसे मामले में भैरोसिंह शेखावत का नाम जोड़ना गलत है। जांच में एजेंसियां दूध का दूध पानी का पानी कर देगी। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जांच एजेसियों को जांच में सहयोग दिया जाना चाहिए। कांग्रेस ने एक परिवार के हित के लिए भारत की संवैधानिक संस्थाओं को बार-बार तोड़ा-मरोड़ा है, इसका दुरुपयोग किया था। राठौड़ ने सवाल उठाया कि डोटासरा का 'स्लीपर सेल' पर बयान क्या पार्टी के भीतर चल रही अंतर्कलह का संकेत है? क्या यह इशारा किसी विशेष गुट की ओर है, जो संगठन को कमजोर कर रहा है?

सही हैं तो रेड से क्यों डर रहे हैं

वहीं, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि अगर वे सही हैं तो रेड से डर क्यों रहे हैं। कानून अपना काम करता है। किसी को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि जब भी जांच एजेंसियों को लगता है कि कहीं काला धन है तो वे जांच करती है। पिछली सरकार में गहलोत साहब ने जिस तरह के काम अपने मंत्रियों से करवाए, वो सबके सामने हैं। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने तो भाजपा नेताओं पर झूठे मुकदमे तक लगाए थे।

भाई व पिता की फर्म को मिला था कमीशन

विभिन्न राज्यों में प्रॉपर्टी कारोबार में निवेश करने वाली पीएसीएल में प्रदेश में भी करीब 28 लाख लोगों ने 2850 करोड रुपए का निवेश किया है। कंपनी द्वारा 2002-2003 में बाड़मेर में पाक सीमा से सटी हजारों बीघा जमीन 681 सौदों से खरीदी गई। जांच में सामने आया कि जमीनों की खरीद फरोख्त में राजस्थान के तत्कालीन नेताओं द्वारा मदद की गई। इसके बदले एक प्लॉट करण सिंह व उनके पिता लक्ष्मण सिंह की फर्म को पीएसीएल से प्रॉपर्टी सौदों के कमीशन में मिला। यह प्लॉट जयपुर के वीकेआई एरिया में बताया जा रहा है। इन जमीन सौदों में शंभू सिंह खेतासर की भी भूमिका बताई जा रही है। इसी को आधार बनाकर ईडी ने खाचरियावास के आवास पर छापा मारा है।

BJP नेता पर ईडी का केस क्यों नहीं : डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी से जो व्यक्ति सवाल करेगा, हां में हां नहीं मिलाएगा, उस पर इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई की कार्रवाई तो होगी। उन्होंने कहा कि 11 साल में किसी बीजेपी नेता के खिलाफ ईडी का केस नहीं हुआ। इन्होंने सरकारे तोड़ दीं, किसी पर ईडी का केस हो और वो बीजेपी जॉइन कर ले, तो उस पर कार्रवाई नहीं होती। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery