Wednesday, April, 16,2025

गोवंश की तस्करी के शक में गोरक्षक व पुलिस आमने-सामने

डूंगरपुर: जिले के आसपुर इलाके में गोवंश तस्करी के शक में रविवार देर रात गो रक्षक व पुलिस आमने-सामने हो गई। गोरक्षकों ने गोवंश से भरकर जा रही गाड़ियों को रोक दिया। पशुओं से भरी यह गाड़ियां राजस्थान से मध्यप्रदेश जा रही थी, जिन्हें पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा था। गाड़ियों को जब रोका तो पुलिस व गोरक्षक आमने सामने हो गए। इसके बाद पुलिस् ने गोरक्षकों को खदेड़ा। इस मामले में सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि ट्रक ड्राइवरों के पास मिर्ची पाउडर और हथियार मिले हैं और तस्कर मारने की धमकियां दे रहे थे। यह एक बड़े गिरोह का मामला है, जो सरकारी संरक्षण में चल रहा है। इस मामले में कथावाचक साध्वी श्रद्धागोपाल सरस्वती ने कहा कि पुलिस प्रोटेक्शन में तस्करी की जा रही थी। बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने कहा कि नागौर पशु मेले से पशुपालक अपने पशुओं को मध्य प्रदेश ले जा रहे थे। बॉर्डर पर ड्राइवर व्हीकल परमिट नहीं दिखा पाए।

प्रशासन स्टेटमेंट चेंज क्यों कर रहा?

साध्वी श्रद्धागोपाल सरस्वती ने कहा कि अगर गोवंश का परिवहन लीगल है, तो पुलिस प्रशासन बार-बार स्टेटमेंट चेंज क्यों कर रहा है? पहले बताया गया कि गोवंश को नागौर से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है, फिर कहा कि रतलाम में कोई पशु मेला चल रहा है, वहां ले जाया जा रहा है।

जयपुर से पुलिस एस्कॉर्ट के निर्देश मिले थे

पुलिस ने बताया कि नागौर से गोवंश की 52 गाड़ियां मध्यप्रदेश में किसी मेले के लिए रवाना हुई थी। जयपुर से मिले निर्देश पर पुलिस एस्कॉर्ट करते हुए गाड़ियों को मध्यप्रदेश ले जा रही थी। रात में जब गाड़ियां आसपुर पहुंची तो गोवंश की गाड़ियों के निकलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में गोरक्षक आ गए। गोरक्षकों ने बवाल कर गोवंश से भरी गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। इस पर पुलिस और गोरक्षकों के बीच जमकर बहस हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने गोरक्षकों को मौके से खदेड़ा और गाड़ियों को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया।

गोरक्षकों के साथ मारपीट हुई: सांसद रोत

इस मामले में सोमवार को बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि गोवंश को 52 ट्रकों में भरकर ले आा रहे थे। पुलिस प्रोटेक्शन दे रही थी, जिन लोगों (गोरक्षकों) ने ट्रकों को रोका, उनके साथ मारपीट की गई। ट्रक ड्राइवरों के पास मिर्ची पाउडर और हथियार मिले। वे मारने की धमकियां दे रहे थे। यह बहुत बड़ा गिरोह है। यह सरकार के ही प्रोटेक्शन से किया जा रहा है। जो आदेश जारी किया, वो झूठा है। इसमें दो बैलों की मौत हो चुकी है। अगर लीगल होता तो गाइडलाइन के अनुसार गोवंश को ले जाया जा रहा होता।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery