Wednesday, August, 13,2025

क्राउड-क्लाउड ने बिगाड़ा 'खेल'

जयपुर: प्रदेश में मानसून की गतिविधियों कमजोर चल रही हैं। इस बीच जयपुर के जगवा रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को ड्रोन आधारित क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश का पहला प्रयास असफल रहा। शुभारंभ से पहले कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा ने ड्रोन की विधिका पूजा-अर्चना की। इस औपचारिक पूजा के बाद ड्रोन को कृत्रिम बारिश के लिए उढ़ाने का प्रयास किया गया। पहले दिन भारी भीड़ और बादलों की ऊंचाई अधिक होने के कारण प्रयोग असफल रहा। बांध क्षेत्र में तीन बार ड्रोन उड़ाया गया, लेकिन भारी भीड़ के कारण जीपीएस सिग्नल बाधित होने से ड्रोन उड़ान नहीं भर सका। पहले प्रयास में ड्रोन जमीन पर ही रुका, जबकि दूसरे प्रयास में यह झाड़ियों में अटक गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाने की कोशिश की। इसके बाद ड्रोन को 400 फोट तक उड़ाकर डेमो दिया गया।

अधिक ऊंचाई तक ड्रोन उड़ाने की लेंगे डीजीसीए से अनुमति

पहले दिन ड्रोन केवल 400 फीट तक उड़ पाया। इससे अधिक ऊंचाई पर उड़ाने की अनुमति नहीं थीं। कृत्रिम बारिश कराने वाली कंपनी जैन एक्स एआई के डायरेक्टर अजिक्या धूमबारी ने बताया कि उनका ड्रोन 10,000 फीट तक उड़ सकता है, लेकिन वर्तमान में डीजीसीए से केवल 400 फीट की अनुमति मिली है। कंपनी ने अधिक ऊंचाई के लिए डीजीसीए से अनुमति के लिए आवेदन किया है, जिसके 7 से 10 दिनों में मिलने की उम्मीद है। अनुमति मिलने के बाद ड्रोन को ऊचे बादलों तक उड़ाकर क्लाउड सीडिंग की जाएगी। कंपनी के फाउंडर राकेश अग्रवाल ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में दोबारा प्रदास किया जाएगा और सप्ताह भर में ऊंचाई की अनुमति मिलने पर प्रथीग को और प्रभावी बनाया जाएगा। वदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इसे देश और राजस्थान के अन्य सूखा प्रभावित क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट अमेरिका और बेगलुरु की टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी जेन एक्स एआई द्वारा राजस्थान सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसमें करीब 2 करोड़ रुपए की लागत आएगी, हालांकि कंपनी अपने खर्चे पर यह प्रोजेक्ट कर रही है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां

कृत्रिम बारिश देखने के लिए रामगढ़ बांध पर हजारों लोग पहुंच गए। अत्यधिक भीड़ से अव्यवस्था फैल गई। लोग बांध की सीढ़ियों से लेकर कार्यालय की छत तक चढ़ गए, जिससे ड्रोन उड़ाने में बाधा आई। भीड़ के कारण मोबाइल नेटवर्क जाम हो गया, जिससे ड्रोन का जीपीएस सिग्रल बाधित हुआ। कुछ लोग द्वोन के पास वीडियो बनाने पहुंच गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ द्वाड़प भी हुई। भीड़ के कारण रामगढ़ रोड पर जाग की स्थिति बन गई. हालांकि बाद में स्थिति को समझा-बुझाकर शांत किया गया।

30 दिनों का पायलट प्रोजेक्ट

कृषि मंत्री ही, किरोड़ीलाल मीणा की मौजूदगी में शुरू हुए इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्देश्य रामगढ़ इझील को पुनर्जीवित करना और जल संकट को कम करना है। उन्होंने कहा कि कलाउड सीडिंग का लक्ष्य रामगढ़ झील का पुनर्जनन, जल संकट में कमी और पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन बहाल करना है। यह भारत में ड्रीन-आधारित क्लाउड सीडिंग का पहला प्रयोग है, जिसमें एआई-पावर्ड 'हाइड्रो ट्रेस' प्लेटफॉर्म का उपयोग हो रहा है। यह 30 दिनों का पायलट प्रोजेक्ट है, जिसमें ड्रोन सोडियम क्लोराइड जैसे सुरक्षित सीडिंग एजेंट छोड़कर बादलों में नमी को बारिश में बदलने का कार्य करेगा। इस प्रोजेक्ट में 60 कलाउ सीडिंग टेस्ट द्वाइव होंगे, जिनके परिणाम संस्कार के साथ साझा किए जाएंगे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery