Wednesday, April, 16,2025

निराश्रितों का आसरा बना 'अपना घर'... देता है सेवा की प्रेरणा

समाज सेवा मेरा पसंदीदा कार्य रहा है। इसी कार्य में जुटे हुए एक दंपती, एक संस्थान और उनके काम के बारे में मैं सभी को बताना चाहता हूं। प्री-ब प्री-बजट बैठकों के दौरान कई बार 'अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज एवं उनकी पत्नी डॉ. माधुरी भारद्वाज से मेरा मिलना हुआ था। मैंने 'अपना घर' के काम की काफी प्रशंसा सुनी थी। यहां तक कि सरकार में रहते हुए 'अपना घर' की तर्ज पर निराश्रितों के लिए आश्रय स्थल बनाने की योजना भी शुरू की गई, परन्तु 'अपना घर' देखने का अवसर मुझे नहीं मिला था। गत माह 21 मार्च को मुझे भरतपुर के अपना घर आश्रम में जाने का मौका मिला। वहां के सेवा कार्यों को देख मुझे किताबों में पढ़ी... महात्मा गांधी द्वारा की जाने वाली कुष्ठ रोगियों की सेवा याद आ गई। यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि ऐसी जगह पर जाकर भारद्वाज दंपती एवं वहां काम करने वाले सेवाकर्मियों से मिलना मेरा सौभाग्य है।

भरतपुर के पास बझेरा गांव में स्थित अपना घर आश्रम में करीब 6500 प्रभुजन रहते हैं। यहां प्रभुजन उन लोगों को कहा जाता है, जो किसी न किसी वजह से निराश्रित हो गए हैं, उनका ध्यान रखने वाला कोई नहीं है। सड़क पर लावारिस पड़े मिले लोग, ऐसे लोग, जिनकी मेडिकल सुविधाओं का खर्च परिजन नहीं उठा पा रहे या मानसिक बीमारियों से पीड़ित लोग यहां आते हैं एवं उनकी सेवा अपना घर की टीम करती है। जिस अवस्था में ये लोग यहां पहुंचते हैं, उसमें इनके जीवित रहने की उम्मीद तक काफी कम होती है, परन्तु यहां होने वाली सेवा से बड़ी संख्या में प्रभुजन स्वस्थ होकर अपने घर भी चले जाते हैं। यह सब मैंने अपना घर के बारे में सुना था, पर मन में एक आशंका थी कि आज के युग में बच्चे अपने माता-पिता तक की सेवा नहीं कर पाते, ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में अनजान लोगों की सेवा कैसे हो पाती होगी। वहां प्रत्यक्ष ऐसा देखने के बाद मेरे मन में एक अलग तरह का भाव जागृत हुआ।

मैं इस बात से बड़ा प्रभावित हूं कि जिन लोगों से सामान्य तौर पर सब दूर रहने का प्रयास करते हैं, उनकी सेवा का काम इतने मनोभाव से हो रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि भारद्वाज दंपती और अपना घर की टीम किसी भी प्रचार से दूर रहती है और अपना घर के लोग कहीं भी डोनेशन मांगने नहीं जाते। भारद्वाज दंपती का कहना है कि अपना घर के लिए उन्हें जिस चीज की आवश्यकता ता होती है, वो ठाकुर जी के नाम चिट्ठी लिखकर प्रभु की मूर्ति के आगे रख देते हैं और उनकी मांग अपने आप पूरी हो जाती है, यह आस्था का विषय है। 

संयोग से 22 मार्च को अपना घर आश्रम की स्थापना के 25 वर्ष पूरे हुए। इस अवसर पर आयोजित अधिवेशन में डॉ. बीएम भारद्वाज ने अपने भाषण में सेवा को लेकर एक ऐसी बात कही, जो बहुत प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि सेवा के बदले में यदि प्रसिद्धि, पैसा या धन्यवाद की भी अपेक्षा है, तो यह सच्चे मायने में सेवा नहीं है। जैसे हम स्वयं रोजाना अपने शरीर के सारे कार्य, जैसे नित्य कर्म, नहाना, भोजन आदि करते हैं पर इसके बदले हैं पर इसके बदले कुछ अपेक्षा नहीं करते, उसी प्रकार दूसरे की सेवा करनी चाहिए। सेवा करने वाले व्यक्ति के लिए किसी भी जाति, धर्म, वर्ग, गरीब, अमीर, लिंग इत्यादि का कोई अंतर नहीं हो सकता है। आज देशभर में अपना घर के 62 कैंपस हैं एवं एक कैंपस नेपाल के काठमांडू में है। अपना घर अपने आदर्शों पर कायम रहकर काम करता है, इसलिए वे बड़ी राशि के दान को भी अस्वीकार कर देते हैं। वहां सर्वधर्म प्रार्थना स्थल है। प्रभुजन अपने धर्मों की मान्यताओं के मुताबिक पूजा, इबादत, अरदास या प्रेयर कर सकते हैं।

जहां पूरे देश में एक तरफ धार्मिक तनाव है, वहां सेवा का ऐसा भाव रखकर सभी को समान मानना अनुकरणीय है। अपना घर आश्रम जरूरतमंदों की शादी भी करवाते हैं और निकाह भी। आप अपना घर की वेबसाइट पर उनके कार्यों को देख सकते हैं। करीब 3-4 घंटे तक अपना घर का कैंपस देखने, वहां भर्ती लोगों एवं काम कर रहे कार्मिकों से बात कर, वहां के के प्रांगण और वाडों की सफाई एवं व्यवस्थाएं देखकर मन प्रसन्न हुआ। अपना घर जाकर एक भावना यह भी आई कि जिन लोगों को आमजन सामान्यतः अपने घर में उनके रहन-सहन या हाव-भाव की वजह से प्रवेश न दें, उनकी इस तरह सेवा कर उन्हें सामान्य जीवन में वापस लाया जा सकता है। अपना घर जाकर अपने अंदर झांकने का एक मौका मिलता है, जो स्वयं को मानव सेवा के लिए और बेहतर होने का जज्बा देता है। यह मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। एक ही स्थान पर करीब 6500 लोगों को रखकर उनकी सेवा करना अद्भुत है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शायद ही ऐसी कोई संस्था हो, जो इतने बड़े स्तर पर कार्य कर रही हो।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery