Wednesday, April, 30,2025

टैलेंट, टेंपरामेंट व टेक्नोलॉजी से बदलेगा देश का भविष्यः मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश के भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करने में शिक्षा प्रणाली एक अहम भूमिका निभाती है और सरकार इसे आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बचपन से तकनीक व नवाचार से जोड़ा जा रहा है। प्रतिभा (टैलेंट), तेवर (टेंपरामेंट) व तकनीक (टेक्नालॉजी) का यह जुड़ाव ही भारत के भविष्य को बदलेगा। पीएम मोदी ने मंगलवार को यहां भारत मंडपम में आयोजित पहले नवाचार (इनोवेशन सम्मेलन 'युग्म' को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग, एडवांस्ड एनालिटिक्स, अंतरिक्ष तकनीक, स्वास्थ्य तकनीक और सिंथेटिक जीव विज्ञान को लगातार बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कॅरिअर के लिए बन रहे हैं नए रास्ते

मोदी ने कहा कि 'नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क' के जरिए छात्रों के लिए अलग-अलग विषयों को एक साथ पढ़ना आसान हो गया है, यानी भारत के विद्यार्थियों को अब आधुनिक शिक्षा मिलनी शुरू हुई है, उनके कॅरिअर के लिए नए रास्ते बन रहे हैं। अनुसंधान और विकास पर 2013-14 में सकल व्यय केवल 60,000 करोड़ रुपए था, जिसे अब सवा लाख करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया गया है।

मजबूत अनुसंधान तंत्र की जरूरत

पीएम मोदी ने एक मजबूत अनुसंधान तंत्र की जरूरत बताई और शिक्षण संस्थानों, निवेशकों एवं उद्योगों से अनुसंधानकर्ताओं का समर्थन करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला से बाजार की दूरी कम करने से अनुसंधान के परिणाम लोगों तक तेजी से पहुंचते हैं और अनुसंधानकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलता है। इससे अनुसंधान, नवाचार और मूल्य संवर्धन के चक्र में तेजी आती है। उन्होंने कुछ सप्ताह पहले ही भारत की पहली स्वदेश निर्मित एमआरआई मशीन के विकास को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पीएम ई-विद्या और दीक्षा मंचों के तहत 'वन नेशन, वन डिजिटल एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर' का निर्माण किया गया है, जिसका इस्तेमाल देश की 30 से ज्यादा भाषाओं और 7 विदेशी भाषाओं में पाठ्य पुस्तक तैयार करने के लिए हो रहा है।

शिक्षा प्रणाली 21वीं सदी की जरूरतों के मुताबिक बना रहे

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी पर निर्भर होता है, इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने युवाओं के भविष्य के लिए और उन्हें भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करें। इसमें बड़ी भूमिका देश की शिक्षा प्रणाली की भी होती है, इसलिए हम देश की शिक्षा प्रणाली को 21वीं सदी की जरूरतों के मुताबिक आधुनिक बना रहे हैं। हमने विकसित भारत के लक्ष्य के लिए अगले 25 वर्षों की समय सीमा तय की है। हमारे पास समय सीमित है, लक्ष्य बड़े हैं। इसलिए जरूरी है कि हमारे विचार की 'प्रोटोटाइप' से 'प्रोडक्ट' तक की यात्रा भी कम से कम समय में पूरी हो।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery