Tuesday, April, 29,2025

'हर भारतीय का खून खौल रहा है, पीड़ितों को मिलेगा न्याय'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों को न्याय मिलने का आश्वासन दिया। रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि हमले की तस्वीरों ने हर भारतीय का खून खौलाया है और देश इस आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति और विकास की ओर बढ़ते कदमों को रोकने के लिए यह हमला किया गया है, जो आतंकवादियों की हताशा और कायरता को दर्शाता है। मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आतंकवादी और उनके आकाओं को यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि कश्मीर में परिवर्तन हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, हम दोषियों को कठोरतम सजा देंगे, और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी है।

एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच तेज की

एनआईए ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच शुरू कर दी है और सबूत जुटाने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, एनआईए टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रवेश और निकासी बिंदुओं की गहन जांच की है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हमले में 5 से 7 आतंकवादी शामिल थे, जिनमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। एनआईए ने महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में पीड़ितों के परिवारों से बयान भी दर्ज किए हैं

CDS के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक

भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की। यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली। बैठक में जनरल चौहान ने रक्षा मंत्री को विभिन्न ऑपरेशनों की विस्तार से जानकारी दी और उनकी बहु-निर्देशात्मक रणनीतियों और उनकी सस्टेनेबिलिटी पर चर्चा की।

पहलगाम हमले की जांच में चीन-रूस शामिल होः पाक

पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच में रूस और चीन को शामिल करने का प्रस्ताव रखा है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जांच दल गठित किया जाए, ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि भारत सच बोल रहा है या नहीं। पाकिस्तान ने हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने 45 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम रसूल माग्रे की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात आतंकवादी कंडी खास स्थित उनके घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी। माग्रे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आतंकवादियों द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन और आतंकवादियों के घर ध्वस्त

सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में तीन आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में अब तक नौ घरों को नष्ट किया जा चुका है। सुरक्षा बलों ने पांच दिन में 500 से अधिक छापे मारे और सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ की।

भारतीय नौसेना ने पोत विध्वंसक अभ्यास किया

भारतीय नौसेना ने अपनी युद्ध क्षमता का प्रदर्शन करते हुए लंबी दूरी के सटीक हमलों के लिए पोत विध्वंसक अभ्यास सफलतापूर्वक किया। यह अभ्यास पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढे तनाव के बीच हुआ। भारतीय नौसेना ने पुष्टि की कि उसने पोतों, प्रणालियों और चालक दल की तत्परता का प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी जारी रखी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery