Saturday, April, 05,2025

मोदी ने उठाया हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा, दी नसीहत

बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बैंकॉक में आयोजित छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर उनकी मुलाकात बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस से हुई। पड़ोसी देश की पुरजोर कोशिश के बाद हुई इस बैठक में भारत ने बांग्लादेश से कई मुद्दों पर बातचीत की।

बैठक में भारत ने बांग्लादेश से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दों को प्रमुखता से उठाया, जिनमें अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा, सीमा पार से अवैध घुसपैठ जैसे विषय शामिल रहे। पीएम मोदी ने बांग्लादेश को तनावपूर्ण बयानबाजी बंद करने की नसीहत भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जाहिर की और इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि पीएम मोदी ने बैठक में स्पष्ट रूप से भारत की चिंताओं को सामने रखा और लोकतांत्रिक, स्थायी, शांतिपूर्ण व समावेशी बांग्लादेश के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम ने सीमा से अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने का जिक्र भी किया। गौरतलब है कि शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव बढ़ा है। बैठक में शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठा, हालांकि इस पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई।

बिम्सटेक को नई दिशा देने के लिए मोदी का 21 सूत्री रोडमैप

प्रधानमंत्री मोदी ने 'बिम्सटेक' समूह को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को 21 सूत्री कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा, जिसमें भारत के यूपीआई (यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस) को बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ना और समूह के सदस्यों के बीच सहभागिता को मजबूत करने के लिए 'बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स' की स्थापना करना शामिल है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह समूह वैश्विक कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसे और मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने 'बोधि' पहल के अंतर्गत हर साल बिम्सटेक देशों के 300 युवाओं को भारत में प्रशिक्षित करने की घोषणा की।

बिम्सटेक में और क्या बोले प्रधानमंत्री ?

• युवाओं की भागीदारी बिम्सटेक के लिए अहम।
• भारत में इस वर्ष बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव होगा।
• सम्मेलन में 'बैंकॉक विजन 2030' को अपनाया गया, जो समावेशिता, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देगा।
• मोदी ने साइबर अपराध, आतंकवाद और मानव तस्करी से मिलकर लड़ने की आवश्यकता जताई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery