Saturday, April, 05,2025

21 सूत्रीय कार्ययोजना का प्रस्ताव, सहयोग बढ़ाने पर जोर

बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'बिम्सटेक' (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी की पहल) समूह को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को 21 सूत्री कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा, जिसमें भारत के यूपीआई (यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस) को बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ना और समूह के सदस्यों के बीच सहभागिता को मजबूत करने के लिए 'बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स' की स्थापना करना शामिल है। पीएम मोदी ने यहां छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह समूह वैश्विक कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। शिखर सम्मेलन ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में समृद्धि, सुरक्षा और समावेशिता के लिए साझा प्रतिबद्धता को साकार करने के वास्ते 'बैंकॉक विजन 2030' को अपनाया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, यह जरूरी है कि हम इसे मजबूत करें और अपने जुड़ाव को और गहरा करें। इस संदर्भ में, मैंने हमारे सहयोग के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए 21 सूत्री कार्य योजना का प्रस्ताव रखा है। कार्य योजना में मानव संसाधन अवसंरचना के संगठित विकास के लिए 'बोधि' या 'बिम्सटेक फॉर ऑर्गनाइज्ड डेवलपमेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स इंफ्रास्ट्रक्चर' पहल भी शामिल है। इसके तहत, बिम्सटेक देशों के 300 युवाओं को हर साल भारत में प्रशिक्षित किया जाएगा।

पीएम मोदी ने डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) के अनुभव को साझा करने के वास्ते बिम्सटेक देशों की जरूरतों को समझने के लिए एक प्रायोगिक अध्ययन का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा, उन्होंने भारत के यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस
(यूपीआई) को बिम्सटेक क्षेत्र में भुगतान प्रणालियों से जोड़ने, आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) क्षेत्र की समृद्ध क्षमता का दोहन करने और बिम्सटेक को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने 'बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स' की स्थापना करने, वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित करने तथा क्षेत्र के भीतर स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर विचार करने का भी प्रस्ताव रखा। संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने 28 मार्च को आए विनाशकारी भूकंप में म्यांमा और थाईलैंड में हुई जान-माल की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा, म्यांमार और थाईलैंड में आए हालिया भूकंप ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मिलकर काम करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। उन्होंने आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास में सहयोग के लिए भारत में बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र' की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। बिम्सटेक आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के बीच चौथा संयुक्त अभ्यास इस वर्ष भारत में आयोजित किया जाएगा। थाईलैंड द्वारा आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा, श्रीलंका और भूटान के नेताओं ने भाग लिया।

विम्सटेक खेलों की मेजबानी का प्रस्ताव

पीएम मोदी ने इस वर्ष भारत में 'बिम्सटेक एथलेटिक्स मीट' आयोजित करने और 2027 में पहले बिम्सटेक खेलों की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी के लिए इस वर्ष बिम्सटेक युवा नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और 'बिम्सटेक हैकाथर्थीन' तथा 'यंग प्रोफेशनल विजिटर्स कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

संगीत महोत्सव का होगा आयोजन

योजना के अनुसार, 'कनेक्टिविटी' और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस साल भारत में बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने 'इलेक्ट्रिक ग्रिड इंटरकनेक्शन' पर तेजी से काम करने का भी प्रस्ताव रखा।

बिम्सटेक : व्यापार और परिवहन में सहयोग में सुधार का संकल्प

बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के समापन पर व्यापार और परिवहन सहयोग में सुधार लाने का संकल्प लिया। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने कहा कि शिखर सम्मेलन में शामिल सात देशों ने म्यांमार और थाईलैंड में पिछले सप्ताह आए भूकंप में 3,000 से अधिक लोगों की मौत के मद्देनजर प्राकृतिक आपदा राहत कार्यों को और बेहतर बनाने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि नेताओं ने भूकंप से संबंधित एक संयुक्त बयान में संवेदना, एकजुटता और प्रभावित देशों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री ने बिम्सटेक समूह के दायरे और दक्षता को लगातार बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया, गृह मंत्रियों के तंत्र को संस्थागत बनाने का स्वागत किया और भारत में पहली बैठक आयोजित करने की पेशकश की। उन्होंने कहा, यह मंच साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा खतरों, आतंकवाद और नशीली दवाओं तथा मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इसकी पहली बैठक भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव किया। उन्होंने बिम्सटेक देशों के लिए मानव संसाधन प्रशिक्षण, नैनो सैटेलाइट के निर्माण और प्रक्षेपण तथा रिमोट सेसिंग डेटा के उपयोग के वास्ते 'ग्राउंड स्टेशन' स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने पारंपरिक चिकित्सा में अनुसंधान और प्रसार के लिए उत्कृष्टता केंद्र एवं किसानों के लाभ के लिए ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं, अनुसंधान और दक्षता विकास के आदान-प्रदान के लिए भारत में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना का भी सुझाव दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery