Saturday, April, 05,2025

RJHS में कैशलेस उपलब्ध होंगी मातृत्व आईपीडी और अन्य चिकित्सा सेवाएं

जयपुर: राज्य सरकार पत्रकार कल्याण के लिए निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में पत्रकारों के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना (आरजेएचएस) की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई। उल्लेखनीय है कि इस योजना का शुभारंभ भीलवाड़ा में 28 मार्च को राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया था। राज्य सरकार से अधिस्वीकृत समस्त पत्रकार आरजेएचएस के लिए पात्र होंगे। इस योजना की अधिसूचना जारी होने के के बाद अधिस्वीकृत पत्रकारों को आरजीएचएस की तर्ज पर कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

योजना के अनुसार, पात्र पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष की चिकित्सा व्यय (आईपीडी) की सुविधा मिलेगी। साथ ही ओपीडी की सुविधा मेडिकल डायरी के अनुसार देय होगी। अधिस्वीकृत पत्रकारों को योजना के तहत मिलने वाली सुविधा के लिए आईडी कार्ड भी जारी किए जाएंगे। योजना में बीमित व्यक्ति को आरजीएचएस में परिभाषित अनुमोदित अस्पतालों में किए गए सभी इनडोर उपचारों तथा शल्य चिकित्माओं के लिए कैशलेस सुविधा प्रदान की जाएगी।

स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों ने की सीएम से मुलाकात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलग-अलग समाज के लोगों से मुलाकात कर सोशल इंजीनियरिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएम ने स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान बीकानेर से भाजपा जिला मंत्री मनीष सोनी भी उपस्थित रहे। उन्होंने मां करणी का चित्र भेंटकर सीएम भजनलाल का अभिनंदन किया। सीएम भजनलाल ने कहा कि स्वर्णकार समाज सदैव मेहनती और विश्वास करने वाला समाज रहा है, जहां आज परिवारों में एक दूसरे पर विश्वास नहीं है, वहां स्वर्णकार समाज पर लोगों का भरोसा है।

अपना सोना चांदी पैसा सिर्फ विश्वास पर लोग दे देते हैं आर्थिक मजबूरी में भी स्वर्णकार समाज सबसे पहले याद आने वाला समाज है। सीएम ने इस दौरान आर्थिक असमानता को दूर करने की बात करते हुए कहा कि आर्थिक असमानता आज कल हर जगह दिखाई देती है। इसको खत्म करने की जरूरत है। स्वर्णकार समाज प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान स्वर्णकला बोर्ड का गठन करने की मांग रखी।

मुख्यमंत्री ने उत्तम स्वामी जी महाराज से लिया आशीर्वाद

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर महामंडलेश्वर ईश्वरानंद ब्रह्मचारी उत्तम स्वामी जी महाराज से स्नेहपूर्ण भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दोनों के बीच राजस्थान में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने, सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करने और आध्यात्मिक विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अध्यात्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें जनहित में सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार धार्मिक स्थलों के विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery