Friday, September, 26,2025

बहिष्कार की धमकी के बाद UAE से मैच खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम

दुबई: आईसीसी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रैफरी के तौर पर हटाने की पाकिस्तान की मांग दूसरी 41 बार खारिज कर दी। इसके बाद पाकिस्तान के एशिया कप के बॉयकॉट की अटकलें शुरू हो गई। लेकिन बाद में बहिष्कार की धमकी वापस लेकर पाकिस्तानी टीम यूएई के खिलाफ 'करो या मरो' का मुकाबला खेलने स्टेडियम पहुंच गई। हालांकि इस पूरे ड्रामे की वजह से मैच में विलंब हो गया। मैच आठ बजे की बजाय नौ बजे शुरू हुआ। पाकिस्तान ने दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांग ली है।

पाइक्रॉफ्ट ने पिछले रविवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के दौरान हुई गलतफहमी के लिए माफी मांगी थी। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए प्रतिद्वंद्वी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने पाइक्रॉफ्ट को हटाने के लिए आईसीसी में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई, लेकिन विश्व संस्था ने दोनों को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह भी दावा किया कि आईसीसी जिम्बाब्वे के 69 वर्षीय पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ उसकी शिकायत की जांच करेगा।

टूर्नामेंट से हटने पर पीसीबी को लगता 1.6 करोड़ डॉलर का झटका

टूनमिंट से हटने पर पीसीबी को 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक का नुकसान हो सकता था। नकवी ने पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और नजम सेठी से भी सलाह ली। नकवी ने एक्स पर लिखा, "हमने पाकिस्तानी टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम से रवाना होने के लिए कहा है। इसके बाद टीम रवाना हो गई। पाकिस्तानी टीम के स्टेडियम पहुंचने पर पाइक्रॉफ्ट को सलमान, मुख्य कोच माइक हेसन और मैनेजर नवीद अकरम चीमा के साथ बैठे देखा गया।

पाकिस्तानी टीम समय पर नहीं पहुंची स्टेडियम

टीमों को मैच शुरू होने से दो घंटे पहले स्टेडियम पहुंचना होता है, जबकि विरोध जताने के लिए पाकिस्तानी टीम समय पर नहीं पहुंची। आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कांफ्रेंस कॉल पर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को इसकी जानकारी दी। आईसीसी ने कहा कि जिम्बाब्वे के इस मैच रैफरी ने नियमों का पालन किया है और वह इस मैच में रैफरी रहेंगे। आईसीसी ने कहा कि इसमें मैच रेफरी की कोई गलती नहीं थी।

करो या मरो मैच में पाक ने बनाए 146 रन

मैच के बहिष्कार की धमकियों के बीच मैदान में उतरी पाकिस्तानी टीम कमजोर समझी जाने वाली संयुक्त अरब अमीरात की टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट पर 40 रन बनाए लिए थे। सुपर 4 में पहुंचने के लिए यह दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच था। पाकिस्तान के लिए फखर जमां (50 रन) ने अर्धशतक बनाया जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद 29 रन और कप्तान सलमान आगा ने 20 रन बनाए। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। सईम अयूब पहले ओवर में आउट हो गए। उनका खाता नहीं खुला। साहिबजादा फरहान (5) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में फखर जमां (36 गेंदों में 50) ने कप्तान सलमान आगा (27 गेंदों में 27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। सलमान 11वें ओवर में पवेलियन लौटे, जिसके बाद पाकिस्तान की हालत खस्ता हो गई। शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मोहम्मद हारिस ने 14 गेंदों में 18 रन जुटाए। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery