Friday, September, 26,2025

प्रवासी राजस्थानियों की प्रदेश के विकास में अहम भूमिका

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रवासी राजस्थानी दिवस के लोगो का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने गत वर्ष दिसंबर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हर वर्ष 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में इस साल प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन जयपुर में 10 दिसंबर को किया जाएगा। इस दिवस को सफल बनाने की दिशा में 26 सितंबर को हैदराबाद में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रवासी राजस्थानी मीट का आयोजन किया जाएगा।

 मुख्यमंत्री ने हैदराबाद में होने वाली प्रवासी राजस्थानी मीट की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम शर्मा ने कहा कि इस आयोजन से प्रवासी राजस्थानियों, निवेशकों एवं सरकारी प्रतिनिधियों को एक साझा मंच मिलेगा। इससे आपसी संबंध और मजबूत होंगे तथा औद्योगिक सहयोग व निवेश की नई संभावनाएं बनेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक प्रवासी राजस्थानी इसमें भागीदारी कर सकें। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, नवाचारों, औद्योगिक तथा निवेश नीतियों की जानकारी प्रवासी राजस्थानियों को दी जाएं, ताकि वे प्रदेश में निवेश अधिकारियों को कर राज्य के विकास में साझेदार बन सकें। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल की उद्यमियों से मीटिंग की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हैदराबाद में आयोजित होने वाली प्रवासी राजस्थानी मीट की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जीएसटी सरलीकरण का लाभ जनता तक पहुंचाएं: CM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे जीएसटी स्लैब में सरलीकरण और दरों में की गई कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी सरलीकरण की घोषणा की थी, जिसके तहत अब देशभर में जीएसटी की मुख्य दो दरें 5 और 18 प्रतिशत प्रभावी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में भारी कमी आई है। गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योग जगत सभी को इससे लाभ मिलेगा और आर्थिक संबल मिलेगा। उन्होंने आमजन से प्रधानमंत्री मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए नवरात्र व त्योहारी सीजन में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता से खरीदने की अपील की। इससे कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। सीएम ने बताया कि राज्य सरकार 22 से 29 सितंबर तक 'जीएसटी बचत उत्सव' का आयोजन कर रही है। इसके तहत वे स्वयं व्यापारियों और आमजन के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र और भीलवाड़ा के सदर बाजार में उन्होंने दुकानदारों से संवाद किया और प्रतिष्ठानों पर जीएसटी बचत उत्सव से जुड़े स्टीकर लगाए। साथ ही उपभोक्ताओं को स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संदेश दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery