Thursday, January, 29,2026

पशु मेला उद्घाटन में मंच पर भिड़े विधायक व पूर्व विधायक

भरतपुर: रूपवास कस्बे में बसंत पशु मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान रविवार को मंच पर ही वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के बीच तीखी कहासुनी हो गई। विवाद भाषण के क्रम को लेकर हुआ, जो इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। नगरपालिका रूपवास की ओर से दोपहर करीब एक बजे बसंत पशु मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी, जबकि भाजपा के पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान आयोजकों ने विधायक ऋतु बनावत को सर्वप्रथम संबोधन के लिए आमंत्रित किया। इस पर विधायक ने कहा कि पहले भाजपा के पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल भाषण दें, उसके बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर सिंह अपना संबोधन करें और अंत में वह स्वयं भाषण देंगी। इसी बात को लेकर मंच पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बंशीवाल के इनकार करते ही आमने-सामने हुएः विधायक ऋतु बनावत की बात सुनते ही बीजेपी के पूर्व विधायक बंशीवाल ने पहले भाषण देने से इनकार कर दिया। यह सुनकर ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल ने विरोध जताया। इसके बाद तीनों में कहासुनी हो गई। तीनों तेज म्यूजिक के बीच मंच पर ही उलझ पड़े और एक-दूसरे को कायदे में रहने की हिदायत दी। स्थिति बिगड़ती देख रूपवास थानाधिकारी विनोद मीणा मंच पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत कराया। कुछ समय तक चले तनाव के बाद कार्यक्रम पुनः शुरू किया गया।

बनावत बोलीं... तय शेड्यूल नहीं माना गयाः विधायक ऋतु बनावत ने बताया कि कार्यक्रम के लिए भाषण का एक तय शेड्यूल था, जिसके अनुसार पहले विशिष्ट अतिथि और अंत में वर्तमान विधायक को संबोधित करना था। उन्होंने आरोप लगाया कि तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिससे विवाद की स्थिति बनी। वहीं पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल ने कहा कि विवाद केवल इस बात को लेकर हुआ कि ऋतु बनावत अंत में भाषण देना चाहती थीं। उन्होंने प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोपों से इनकार किया। विवाद के बाद विधायक ऋतु बनावत ने मंच से अपना संबोधन दिया, जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery