Thursday, January, 29,2026

बीकानेर-श्रीगंगानगर के लिए बनेगी विशेष खेती योजना

बीकानेर-जयपुर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बीकानेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने, किसानों की आय बढ़ाने और उद्यमियों के कल्याण पर विशेष जोर दिया। नाल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका अभिनंदन किया। दौरे के प्रमुख कार्यक्रम के तहत व्यवसायी डॉ. अशोक धारणिया के फार्म हाउस पर प्रगतिशील किसानों एवं कृषि उद्योग से जुड़े उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि आधारित उद्योगों को केंद्र सरकार का मजबूत समर्थन मिलेगा, जिससे किसान और उद्यमी दोनों लाभान्वित होंगे। उन्होंने यूरोपीय यूनियन से हुए समझौते का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे कृषि उत्पादों के निर्यात और किसानों की आय में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में इंटीग्रेटेड खेती के माध्यम से आमदनी दोगुनी करने, डबल मंडी टैक्स समाप्त करने और मोठ फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में शामिल करने जैसी मांगों पर गहन चर्चा हुई। उद्यमियों ने अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं, जिन्हें उन्होंने गंभीरता से सुना। शिवराज सिंह चौहान ने बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर क्षेत्र में खेती को आगे बढ़ाने और रोजगार सृजन पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि वे आईसीएआर (ICAR) के छह संस्थानों के साथ बैठक करेंगे। अर्जुनराम मेघवाल के अनुरोध पर बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों के लिए विशेष कृषि योजना तैयार की जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र की धरती और किसानों की तकदीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

सामूहिक विवाह समारोह में की शिरकत

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भावना मेघवाल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह समारोह केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं उनके पुत्र रविशेखर मेघवाल की ओर से आयोजित किया गया था। मंत्री ने सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने नवविवाहित दंपतियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सहयोग का आश्वासन दिया और सेवा भाव से प्रेरणा लेने की अपील की।

IAS प्रवीण सिंह अढ़ायच की सराहना

मंच से केंद्रीय मंत्री ने अपने निजी सचिव आईएएस प्रवीण सिंह अढ़ायच की भी सराहना की। उन्होंने अढ़ायच को लो-प्रोफाइल और कार्यकुशल अधिकारी बताते हुए कहा कि उन्होंने एमपी में भी उत्कृष्ट कार्य किया है। मंत्री उनके निवास पर भी पहुंचे व कुछ समय बिताया।

विप्र फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापनः कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन ने यूजीसी के नए नियमों के विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए संशोधन की मांग की। इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा भी उपस्थित रहे। साथ ही विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार, राजाराम धारणिया, उद्योग व्यापार संघ के डी.पी. पचीसिया आदि मौजूद रहे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery