Tuesday, August, 12,2025

राजस्थान के पांच युवकों की गोदावरी नदी में डूबने से मौत

पाली/नागौर: तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में नहाने गए राजस्थान के पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। इनमें से चार पाली और एक युवक नागौर जिले का था। हादसा रविवार को हुआ था। गोताखोरों की मदद से रविवार देर शाम उनके शव निकाले गए। जानकारी के अनुसार राजस्थान के 3 परिवार वहां पवित्र स्नान के लिए गए थे।

सीढ़ियों के पास नहाने के दौरान ये हादसा हो गया। तेज बहाव के कारण युवकों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। आस पास के लोगों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मरने वालों में नागौर के ताऊसर के दोलसर वास निवासी ऋतिक (18), पाली जिले की रोहट तहसील के ढाबर गांव के राकेश (17), विनोद (18), मदन (18) और भरत राठौड़ शामिल हैं। भरत, मदन और राकेश सगे भाई थे।

18 लोगों का ग्रुप पहुंचा था गोदावरी पर

हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाके से पवित्र स्नान के लिए राजस्थान के 3 परिवारों के 18 लोगों का समूह बसारा गया था। इस ग्रुप में पांचों युवक शामिल थे। पाली जिले के ढाबर निवासी पेमाराम राठौड़ का परिवार पिछले 15 वर्षों से हैदराबाद के दिलसुख नगर में रह रहा है। यहां पर इनकी होलसेल की दुकान है। सोमवार रात को इनके शव पाली पहुंचेंगे। नागौर के ताऊसर निवासी ऋतिक का सोमवार को हैदराबाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

तीनों भाई पढ़ने में होशियार थे

पेमाराम राठौड़ के तीनों बेटे पढ़ाई में होशियार थे। बड़ा बेटा राकेश एमबीबीएस सेकेंड ईयर, मदन 12वीं में और भरत 10 वीं में पढ़ता था। भरत ने मेदचल (तेलंगाना) जिले में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। इधर, ढाबर निवासी किसान हीरालाल पंवार के बेटे विनोद ने हाल ही में 12 वीं पास की थी और वह नीट की तैयारी के लिए कोचिंग की जानकारी लेने 15-20 दिन पहले ही हैदराबाद गया था। घटना के समय वह भी तीनों भाइयों के साथ था।

नहर में डूबने से 3 बच्चों की मौत

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में सोमवार को नहाते समय पीबीएन नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को नहर से निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार दुलमाना निवासी नानकराम बावरी के बेटे कृष्ण व वकील तथा कृष्ण लाल कुम्हार का बेटा रमन बकरियां चराने गए थे। वे नहर में नहाने उतरे और पानी में डूब गए। तीनों बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery