Friday, June, 27,2025

सरहदी जिलों में पटरी पर लौटी जिंदगी, स्कूल व बाजार खुले

जैसलमेर/बाड़मेर जोधपुर/बीकानेर: भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद पश्चिमी सरहदी जिलों में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। मंगलवार को स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थान खुल गए। इन जिलों में अब ब्लैक आउट जैसे आदेश हटा लिए गए हैं। हालांकि, प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स मंगलवार को खुल गए। शिक्षण संस्थान व बाजार खुले तो रौनक नजर आई। स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों ने खुशी जताई। कई जगह पुलिस गश्त के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रही। इसी तरह शहरों में भी जन-जीवन सामान्य रहा। स्कूलों में बच्चे इस पूरे घटनाक्रम से वाकिफ नजर आए। कई बच्चों ने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं लगा। पाकिस्तान के आतंक को समर्थन देने और पहलगाम में हुई हत्याओं को लेकर उनमें भी गुस्सा है, लेकिन उतना ही सेना पर गुमान भी है।

बीकानेर में भी खुले शिक्षण संस्थान

बीकानेर जिले में जनजीवन पटरी पर आने से व्यापारिक कामकाज शुरू हो गया और मंगलवार को बाजारों में चहल-पहल रही। जिला प्रशासन ने स्कूलों को मंगलवार से खोलने के आदेश जारी किए, जिससे स्कूलों में रौनक रही।

बच्चे बोले- हम भी करेंगे देश सेवा

जोधपुर। जिले में भी सीजफायर के बाद मंगलवार को जन-जीवन सामान्य रहा। स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों के खुलने से चहल-पहल रही। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में मंगलवार से नियमित कक्षाएं लगी। विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों में शिक्षण कार्य शुरू हुआ। इधर, एमबीएमयू में पूर्व में स्थगित एग्जाम अब 21 मई से शुरू होंगे। 9वीं कक्षा की छात्रा सविता ने कहा कि पाकिस्तान ने हमला किया तो हमारी सेना ने जवाब दिया। हमारी नारी शक्ति सोफिया कुरैशी व व्योमिका सिंह ने बहादुरी से जवाब दिया, अगर मुझे भारतीय सेना में जाने का मौका मिला, तो मैं भी इनकी तरह ही अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहूंगी।

बाड़मेर में पटरी पर लौटा जनजीवन

बाड़मेर सीजफायर की घोषणा के बाद अब बाड़मेर में भी हालात सामान्य हो रहे हैं। मंगलवार को बाजार, स्कूल, कॉलेज खोल दिए गए। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने प्रशिक्षण संस्थानों को पुनः खोलने का सोमवार देर शाम आदेश दिया था। इसके चलते सुबह से ही बाड़मेर के सभी बाजारों में प्रतिष्ठान खोल दिए गए। शिक्षण संस्थानों विद्यार्थियों के चेहरे खिले दिखे।

बाड़मेर में मिली मिसाइलनुमा वस्तु

बाड़मेर में भारत-पाक बॉर्डर के पास मंगलवार को मिसाइलनुमा वस्तु मिली। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर सेना को सौंप दी।

जोधपुरः एयर इंडिया की उड़ानें रद्द

जोधपुर एयर इंडिया ने यात्री सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को जोधपुर सहित 8 एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी। एयर इंडिया की ओर से मंगलवार को जोधपुर, जम्मू, लेह, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई है।

जैसलमेर में भी पाक की सिम बैन

श्रीगंगानगर के बाद अब जैसलमेर जिले में भी पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इसका आदेश जारी किया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery