Friday, April, 18,2025

अस्पताल में डॉक्टर-मेल नर्स में मारपीट... हड़ताल की चेतावनी

अजमेर: अजमेर के जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे रेजिडेंट डॉक्टर और मेल नर्स भिड़ गए। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। एनआईसीयू में हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उधर, दोनों पक्ष कार्रवाई के इंतजार में हैं। नर्सिंगकर्मियों ने तो हड़ताल तक की चेतावनी दे डाली है।

घटना के बारे में रेजिडेंट डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया कि मैं सुबह एनआईसीयू में ड्यूटी पर पहुंचा था। बच्चे से रिलेटेड काम के लिए स्टाफ को बोला था। स्टाफ के अनसुना करने पर नर्सिंग स्टाफ के इंचार्ज से शिकायत करने गया था। वहां मेल नर्स सुरेश और विनोद मौजूद थे। वहां बातचीत के दौरान मेल नर्स सुरेश ने बदतमीजी की। उसने काम करने से साफ इनकार कर दिया। इसके साथ ही धक्का मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी और चप्पल से मारा। लोहे की प्लेट से भी सिर पर वार किया। उस वक्त नर्सिंग के अन्य स्टाफ ने मुझे पकड़ लिया था, ताकि मैं वापस हमला नहीं कर पाऊं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

डॉक्टर ने मारा था थप्पड़ मेल नर्स

मेल न सुरेश चौधरी ने कहा कि गुरुवार सुबह ड्यूटी पहुंचने पर सभी की ड्यूटी लगाई जा रही थी। इतने मे रेजिडेंट डॉक्टर चंद्र प्रकाश पहुंचे और इंचार्ज से मास्क के बारे में पूछने लग गए। इस बीच डॉक्टर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। गाली-गलौच तक करने लगे। उन्हें शांति रखने के लिए समझाने का भी प्रयास किया गया, तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया, फिर मारपीट की नौबत आ गई।

मेल नर्स के निलंबन की मांग

रेजिडेंट डॉ. चंद्रप्रकाश धाकड़ ने कहा कि मुझे जान से मारने की कोशिश की गई है। इस मामले में थाने में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। मारपीट करने वाले मेल नर्स सुरेश चौधरी को सस्पेंड करने की मांग की गई है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दिलराज ने बताया कि डॉ. चंद्र प्रकाश ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रहते हुए एनआईसीयू में महिला नर्सिंगकर्मी को टोका था। वह बिना मास्क के बैठी थी। यह हर आईसीयू का प्रोटोकॉल होता है। इसके लिए टोकना गलत नहीं कहा जा सकता। इसके बाद नर्सिंग इंचार्ज के कमरे में गए थे। वहां मेल नर्स सुरेश चौधरी ने मारपीट कर दी।

दोनों पक्षों ने दी शिकायत

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसो. के अध्यक्ष कहा कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी कर रहा था। हमारे साथी को न्याय मिलना चाहिए। दूसरी ओर, नर्सिंग अधीक्षक चेतन मीणा कहा कि अगर एकतरफा कार्रवाई हुई तो नर्सिंग स्टाफ हड़ताल करेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery