Thursday, January, 29,2026

जीवन के छोटे-छोटे अनुभव ही हमें बड़ी सीख देते हैं

अजमेर: ऑल सेंट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय युवा संगम (एएसआई एमयूएन) का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. सुषमा अरोड़ा रहीं। विद्यार्थियों ने बैंड की सुमधुर धुनों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में सीखने के दो माध्यम होते हैं, या तो आप अपनी गलतियों से सीखते हैं या दूसरों के अनुभवों से। जीवन के छोटे-छोटे अनुभव ही हमें जीवन की बड़ी सीख देते हैं। नकारात्मक सोच पर विजय पाकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने एएसआई एमयूएन जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच विद्यार्थियों में वैश्विक घटनाक्रम को समझने, तार्किक चिंतन, नेतृत्व क्षमता, सहयोग और नई सोच विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं।

मॉडल यूनाइटेड नेशंस युवाओं को देता है सशक्त मंच

विद्यालय प्रशासक पीयूष कुमार ने कहा कि ऑल सेंट्स स्कूल द्वारा आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशंस युवाओं को सशक्त मंच प्रदान करता है, जो उनके उज्वल भविष्य की नींव रखते हुए सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम के पैट्रन इन चीफ ओजस कुमार ने कहा कि संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक रूप से श्रेष्ठ बनाना नहीं, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करना है। इस वर्ष के एएसआई एमयूएन में 22 से अधिक स्कूलों और संस्थानों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। इसे भारत के प्रमुख वार्षिक मॉडल यूनाइटेड नेशंस आयोजनों में से एक माना जाता है, जहां विद्यार्थियों को कूटनीति, शासन, अंतरराष्ट्रीय संबंध, सार्वजनिक भाषण और आलोचनात्मक सोच का व्यावहारिक अनुभव मिलता है।

विभिन्न समितियों में हुईं सार्थक चर्चाएं

पहले दिन अखिल भारतीय राजनीतिक दल समिति में चुनाव सुधार, निष्पक्ष मतदान, वित्तीय लेन-देन और बाहुबल के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने निष्पक्ष चुनाव को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए कड़े सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया। संयुक्त राष्ट्र शांति एवं सुरक्षा परिषद में सुरक्षा परिषद सुधार, स्थायी सदस्यता, वेनेजुएला संकट, रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक शांति प्रयासों पर विचार-विमर्श हुआ। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सेशन में सूडान में मानवाधिकार उल्लंघन और मानवीय कानून जैसे विषयों पर तथ्यपूर्ण चर्चा हुई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery