Friday, September, 26,2025

17 सितम्बर को जयपुर सहित पूरे विश्व में होगा सबसे बड़ा रक्तदान अभियान

जयपुर: राजधानी जयपुर 17 सितम्बर को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) अपने 61वें स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ के तहत विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान आयोजित करने जा रही है। इस दिन भारत सहित 75 देशों में 7500 से अधिक रक्तदान शिविर एक साथ आयोजित होंगे।

साइक्लाथॉन, मैराथन और वॉकाथॉन – अभियान को मिली नई रफ्तार -

17 सितम्बर से पहले ही अभियान ने जयपुर समेत पूरे देश में जोर पकड़ लिया है। युवा मामलात और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने 14 सितम्बर को आयोजित साइक्लाथॉन, मैराथन और वॉकाथॉन के जरिए इस मुहिम को नई ऊर्जा दी। इन आयोजनों ने न केवल युवाओं बल्कि आम नागरिकों को भी रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जुड़ने की प्रेरणा दी।
जयपुर की सड़कों पर निकले हजारों प्रतिभागियों ने ‘रक्तदान जीवनदान’ का संदेश दिया। इन आयोजनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहे हैं, जिससे इस ऐतिहासिक अभियान की गूंज और तेज हो गई है।

जयपुर की खास तैयारियां – हजारों रक्तदाताओं का लक्ष्य -

शहर में इस अभियान को लेकर जोश और उत्साह चरम पर है। जयपुर इकाई ने रक्तदान शिविरों की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। शहर के प्रमुख अस्पतालों, रक्त बैंकों और सामाजिक संस्थाओं को जोड़कर हजारों यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। कार्यकर्ता नुक्कड़ नाटक, कॉलेज-कैंपस कनेक्ट और रैलियों के जरिए युवाओं को प्रथम बार रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हितेश भांडिया ने बताया कि दिल्ली में बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे देश और विदेशों में चल रहे शिविरों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा – “हमारा उद्देश्य केवल रक्त संग्रह करना नहीं है, बल्कि रक्तदान को देश की युवा पीढ़ी की जीवनशैली का हिस्सा बनाना है।”

एक दिन, तीन लाख यूनिट रक्त – नया विश्व रिकॉर्ड संभव -

17 सितम्बर को देशभर में 4000 रक्त बैंक, 5000 डॉक्टर्स, 25,000 लैब टेक्नीशियन और 1 लाख वॉलंटियर्स मिलकर काम करेंगे। अनुमान है कि एक ही दिन में 3 लाख यूनिट रक्त एकत्र होगा। इस पैमाने पर रक्तदान अभियान पहले कभी नहीं हुआ और इससे भारत विश्व में एक नई पहचान बना सकता है। जयपुर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में चल रहे जागरूकता अभियानों को भारी प्रतिसाद मिल रहा है। छात्र-छात्राएं उत्साह से रक्तदान पंजीकरण कर रहे हैं। कई पहली बार रक्तदान करने वाले युवा इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने को गर्व की बात मान रहे हैं। इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को भारत सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रेलवे पुलिस फ़ोर्स और एन.एस.एस. सीधे इस पहल से जुड़े हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्रियों जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सोशल मीडिया और पत्राचार से इसका समर्थन किया।

जयपुरवासियों से अपील – बनें जीवनदाता -

अभातेयुप ने जयपुर की जनता से अपील की है कि वे इस महाअभियान में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें और जीवन बचाने की इस मुहिम को सफल बनाएं। निकटतम रक्तदान स्थल की जानकारी ई-रक्तकोष पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। यह अभियान केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और एकता का प्रतीक है। जयपुर इस आयोजन का अहम हिस्सा बनकर न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ाएगा। 17 सितम्बर को दिया गया हर एक रक्तदान किसी ज़रूरतमंद की जिंदगी को नई उम्मीद देगा और यही इस अभियान का सबसे बड़ा संदेश है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery