Saturday, April, 05,2025

3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर काम शुरू: सीएम भजनलाल

जयपुर: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक महोत्सवों के तहत सोमवार को निवेश उत्सव-राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के तहत करीब 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग की। इसके साथ ही राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी, टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी और ऑनलाइन इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल ऐप लॉन्च किया। सीएम ने निवेशकों से कहा कि सरकार पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार है, जिससे राजस्थान आर्थिक रूप से भी देश का अग्रणी राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि कई निवेशक ऐसे हैं, जिन्हें हम फोन कर रहे हैं, लेकिन वे न फोन उठा रहे हैं, न ईमेल का जवाब दे रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर सूची बनाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इन लोगों के नाम एमओयू के लिए दोबारा आए, तो उन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सरकार राइजिंग राजस्थान के एमओयू को मॉनिटर कर रही है और हर माह समीक्षा हो रही है। दिसंबर में रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा, जिसमें सकारात्मक व निष्क्रिय निवेशकों की सूची होगी।

सरकार निवेशकों के बीच दूरी खत्म करने पर जोर

जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में हुए राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और निवेशकों के बीच की दीवारें तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने निवेशकों से सीधे फीडबैक देने और सुझाव फॉर्म भरने की अपील की। उन्होंने कहा, जो अधिकारी लापरवाह हैं या निवेशकों की समस्याएं नहीं सुनते, उनकी जानकारी दें। मैं खुद इसकी मॉनिटरिंग करूंगा।

राइजिंग राजस्थान पर लघु फिल्म प्रदर्शित

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए त्रिस्तरीय रिव्यू मैकेनिज्म बनाया है। हर विभाग और जिले में डेडिकेटेड टीम गठित की गई है, जो एमओयू की सक्रिय निगरानी कर रही है। इसका नतीजा है कि 3 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग हो रही है। इस अवसर पर राइजिंग राजस्थान पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

लागू होगी डायरेक्ट एलॉटमेंट पॉलिसी

रीको औद्योगिक क्षेत्रों के लिए डायरेक्ट लैंड एलॉटमेंट पॉलिसी लागू की गई है। 15 मार्च तक राइजिंग राजस्थान के तहत एमओयू निष्पादित करने वाले निवेशक इसका लाभ उठा सकेंगे। अब 16 मार्च से 30 अप्रैल तक निष्पादित होने वाले सभी नए एमओयू पर भी यह नीति लागू होगी।

18 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना होगी

प्रदेश सरकार 18 नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने जा रही है, जो विभिन्न सेक्टर्स की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किए जाएंगे। इसके अलावा, राजस्थान फाउंडेशन के तहत गुवाहाटी, भुवनेश्वर, रांची, पुणे, दिल्ली, दुबई, म्यूनिख, रियाद, टोक्यो, सिंगापुर, मेलबर्न, नैरोबी, कम्पाला और दोहा में 14 नए चैप्टर्स खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने 11-12 दिसंबर को 'राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव' के आयोजन की भी घोषणा की। उन्होंने राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 के लोगो का अनावरण किया।

अब चौके-छक्के लगाने का समयः राज्यवर्धन

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि बॉल नई थी, पिच नई थी, लेकिन हमारे कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज भजनलाल शर्मा ने इसे संभलकर खेला। अब समय चौके-छक्के लगाने का है। सभी एमओयू धरातल पर उतरेंगे, क्योंकि इसमें राजस्थान का ही हित है। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, एसीएस सीएमओ शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के चेयरमैन आलोक गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव राजस्व दिनेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ सहित कई अधिकारी व निवेशक मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery