Monday, April, 07,2025

मुख्यमंत्री जोधपुर में मेगा रोजगार मेले में करेंगे शिरकत : सीएम भजनलाल आज करेंगे विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को शिक्षा संकुल में नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री जोधपुर में चल रहे मेगा रोजगार मेले के दौरान बटन दबाकर इस केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रदेश के करीब 9624 लाख रुपए की लागत से 4010 राजकीय विद्यालयों में नव स्थापित 8020 स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के 23 हजार 100 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट, कृषि, ऑटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वैलनेस, हेल्थ केयर, अपेरल मेडअप व होम फर्निशिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर और प्लम्बर सहित 7 सेक्टर की 75,325 कौशल सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि विद्या समीक्षा केंद्र प्रदेश के 68,000 से अधिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 81 लाख विद्यार्थियों, 4 लाख शिक्षकों और सवा लाख कर्मचारियों के डेटा की निगरानी करेगा। यह प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़ा है, जिससे राज्य के शिक्षा प्रदर्शन संकेतकों की सटीक निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी। यह पहल तकनीक, डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके विद्यार्थियों के समग्र विकास, शिक्षकों के सशक्तीकरण और प्रशासकों को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

लोकार्पण-प्रदर्शनी और सम्मेलन आज से :

जयपुर। सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने कार्यक्रमों का सिलसिला गुरुवार से शुरू होगा। सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, युवा सम्मेलन एवं रोजगार महोत्सव जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जो 15 दिसंबर तक विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जिलों में प्रभारी मंत्री और सचिव भी मौजूद रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्री विजय सिंह गुरुवार को कोटपूतली- बहरोड में और 13 दिसंबर को राजसमंद में कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री केके विश्नोई गुरुवार को सांचौर में और 13 दिसंबर को जालौर में रहेंगे। जवाहर सिंह बेदम 12 दिसंबर को करौली में और 13 दिसंबर को अजमेर में किसान सम्मेलन में और धौलपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जयपुर में युवा सम्मेलन एवं रोजगार महोत्सव आज :

जयपुर। जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में युवा सम्मेलन एवं रोजगार महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल करेंगे। इस दौरान रोजगार उत्सव के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery