Friday, September, 26,2025

विधानसभा में जासूसी कैमरों का आरोप, शिकायत की

जयपुर: विधानसभा में कैमरों के जरिए विपक्षी विधायकों की कथित निगरानी और जासूसी के मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात कर जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, विधायक राजेंद्र पारीक, रफीक खान, अमित चाचाण और अमीन कागजी शामिल थे। जूली ने बताया कि राज्यपाल ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि विधानसभा में एक करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से कैमरे बदले गए, जिनमें 18.46 लाख रुपए के दो स्पाई कैमरे भी लगाए गए हैं। जूली ने आरोप लगाया कि इन स्पाई कैमरों का एक्सेस केवल विधानसभा अध्यक्ष के पास है और उनका कंट्रोल सिस्टम स्पीकर के रेस्ट रूम में स्थापित है, जो पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

मामले की जांच के लिए कमेटी बनाएं

कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए एक संयुक्त समिति गठित करने की मांग की है। इसमें सत्ता व विपक्ष दोनों के सदस्य, निर्दलीय विधायक और हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को शामिल किया जाए। साथ ही, विधानसभा परिसर को सील कर कैमरों और रिकॉर्डिंग सिस्टम की फोरेसिक जांच की जाए। उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने कहा कि सिर्फ विपक्ष ही नहीं, सत्ता पक्ष के विधायक भी इस निगरानी से असहज हैं।

सदन का यूट्यूब पर प्रसारण कैमरों से ही: गर्ग

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा है कि सदन के कैमरों से निजता सदन का कोई हनन नहीं हुआ है। में छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। सदन का यूट्यूब पर सजीव प्रसारण कैमरों से ही होता है। गर्ग ने कहा कि निजता का हनन तब हुआ था, जब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अपने ही विधायकों और मंत्रियों के फोन टैप कराए गए थे और उन्हें होटल में बंद रखा गया था, साथ ही उन्हें अपने परिवार से भी मिलने नहीं दिया गया। गर्ग ने कहा कि सदन जैसे महत्वपूर्ण स्थल की सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरों पर आपत्ति किए जाने के पीछे प्रतिपक्ष की मंशा क्या है? सदन में लगाए कैमरे 360 डिग्री एंगल पर नजर रखते हैं। इससे सदन की सुरक्षा पुख्ता हुई है। यह कैमरे पक्ष और प्रतिपक्ष के सदस्यों के स्थान के साथ ही सदन में आसन, राज्यपाल दीर्घा, अधिकारी दीर्घा सहित सभी दीर्घाओं पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery