Wednesday, April, 09,2025

किरोड़ी मीणा ने DGP से कहा- शहीद का दर्जा व पैकेज दिलाएं

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में रूट ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले एएसआई सुरेंद्र कुमार के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को डीजीपी यूआर साह से मुलाकात की। मंत्री मोणा के पत्नी सविता कुमारी ओला भी मौजूद रहीं। किरोड़ी ने डीजीपी को बताया कि 11 दिसंबर को सविता के पति सुरेन्द्र कुमार की ड्यूटी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी। उस दौरान सरकार और प्रशासन ने उनसे कई वादे किए, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने मृतक एएसआई को शहीद का दर्जा देने और परिजनों को पैकेज देने की मांग की। इस दौरान किरोड़ीलाल ने पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर भी बातचीत की। डीजीपी को ज्ञापन देने के बाद मंत्री मीणा ने कहा कि हादसे में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, वो एक तरह से शहीद हुए। मैंने डीजीपी से कहा है कि आप पुलिस बेड़े के मुखिया हो। मुख्यमंत्री को हमने निवेदन कर दिया है, 15 दिन पहले मैंने पत्र भी लिखा था। दिल्ली में एक करोड़ रुपए के साथ नौकरी भी दी जाती है। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया, जिसमें सिपाही की मौत हो गई थी तो उसकी पत्नी को नायब तहसीलदार लगाया गया था। उसी तर्ज पर इनको पैकेज दिया जाए। सीएम भी इनके घर गए थे, बात करके आए थे।

किरोड़ी ने पुलिसकर्मियों की मांग उठाई

विभिन्न मांगों को लेकर पुलिसकर्मियों की ओर से होली का बहिष्कार करने पर किरोड़ी ने डीजीपी से मुलाकात के समय पुलिसकर्मियों की मांगों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह से सुलह की पटरी बैठानी चाहिए कि पुलिसकर्मियों ने होली नहीं मनाई, कोई बात नहीं, लेकिन कोशिश करें कि दीपावली मना पाएं।

सीएम ने दिया था आश्वासन : सविता

डॉ. किरोड़ी के साथ आई एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी सविता कुमारी ने डीजीपी से मुलाकात के बाद कहा कि मेरे पति सीएम को बचाते हुए शहीद हुए थे। पुलिस की तरफ से पूरा सपोर्ट है, लेकिन अभी तक पता नहीं चला है कि उन्होंने क्या किया है? शहीद का दर्जा तो उन्हें देना ही चाहिए। सीएम को बचाने के लिए वे गाड़ी के सामने आए और शहीद हो गए। सीएम ने मुझे आश्वासन दिया था कि दोनों बच्चों को अच्छी 1 जॉब देंगे। बच्चे को नायब तहसीलदार लगाया जाएगा और शहीद का दर्जा भी देंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery