Wednesday, November, 26,2025

गार्डों को बंधक बना बोरी में भर ले गए 40 किलो चांदी

जयपुर: राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में मंगलवार देर रात तीन नकाबपोश लुटेरों ने सिद्धि विनायक कॉम्पलेक्स में धावा बोलकर 30 से 40 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। लुटेरों द्वारा की गई मारपीट में तीनों सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

घटना हल्दियों का रास्ता स्थित सिद्धि विनायक कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित 'श्री गजानंद ज्वेलर्स' में हुई। यह दुकान लालकोठी निवासी विनोद अग्रवाल पिछले 15 साल से चला रहे हैं। कॉम्पलेक्स में करीब 70 दुकानें हैं, जिनमें छह ज्वेलरी शॉप शामिल हैं। रात को मुख्य गेट पर ताला और चारों ओर लोहे की जालियां होने के बावजूद चोर अंदर घुसने में सफल रहे।

बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश रात करीब 2:15 बजे यहां पहुंचे। उन्होंने पहले आसपास की रेकी की और पास की एक बिल्डिंग में घुसकर तीसरी मंजिल की बालकनी से होते हुए बाथरूम तक पहुंचे। कटर से लोहे की जाली काटकर कॉम्पलेक्स में प्रवेश किया। अंदर घुसते ही पहले माले पर सो रहे गार्ड मानसिंह (करौली) को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ना शुरू किया। सात ताले लगे शटर को तोड़ने के लिए उन्होंने फर्श तक तोड़ दिया। शटर टूटने में करीब 30 मिनट लगे।

शोर सुनकर पास की बिल्डिंग का गार्ड मदन मौके पर पहुंचा। बदमाशों ने उसे पकड़कर पीटा और बाथरूम में बंद कर दिया। उसकी आवाज सुनकर कॉम्पलेक्स  में तैनात दूसरा गार्ड गिरिराज प्रसाद दौड़कर आया, लेकिन बदमाशों ने उसे भी पीटकर बांध दिया। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखे चांदी के आभूषण प्लास्टिक की बोरियों में भर लिए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 30 से 40 किलो चांदी लूटी गई। दुकान मालिक ने बताया कि सही नुकसान का आकलन स्टॉक रजिस्टर जांच के बाद ही संभव होगा।

कैमरों सीसीटीवी पर छिड़का स्प्रे

बदमाशों ने वारदात के दौरान कई सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़क दिया, जिससे कई कैमरे बंद हो गए। बाथरूम में बंद गार्ड मदन करीब एक घंटे बाद खिड़की से बाहर निकला और अन्य गार्डों की मदद से पुलिस को सूचना दी। तब तक चोर करीब 1 घंटे 50 मिनट तक कॉम्पलेक्स में रहकर वारदात को अंजाम देते रहे। तीनों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था और वे लगातार एक-दूसरे से बात कर रहे थे। पुलिस ने घायल गाडौँ को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस तीनों गार्डों से वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery