Thursday, January, 29,2026

छतों पर 'वो काटा' की गूंज... बाजारों में पतंगों की धूम, जमकर खरीदारी

जयपुर: गुलाबी नगरी मकर संक्रांति के रंग में पूरी तरह रंग चुकी है। आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें पेंच लड़ाती नजर आ रही हैं और हर छत से 'वो काटा' की गूंज सुनाई दे रही है। गलियों में गजक-फीणी की मिठास घुल गई है। मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में खास रौनक नजर आ रही है। पतंग बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। हर रंग, हर साइज और हर डिजाइन की पतंगों से दुकानें सजी हुई हैं और खरीदारों का उत्साह भी चरम पर है। फेमस कार्टून कैरेक्टर्स की स्पेशल पतंगों से लेकर मोदी, ट्रंप और पुतिन सहित दिग्गज नेताओं की तस्वीरों वाली पतंगों को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।

'देसी मांझा' और विश लैंप की मांग

इस बार जयपुर ने खतरनाक चाइनीज मांझे से दूरी बनाते हुए देसी सूती डोर को प्राथमिकता दी है। कारीगरों द्वारा पारंपरिक तरीके से तैयार किया गया यह मांझा पेंच काटने में सक्षम होने के साथ-साथ पक्षियों के लिए सुरक्षित भी है। बच्चों के लिए पतंगों के साथ रात में आसमान को रोशन करने वाले 'विश लैंप' भी लोगों की पसंद बन रहे हैं।

मेट्रो मार्ग के आसपास न करें पतंगबाजी

मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक जयपुर मेट्रो का संचालन 25,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइनों से होता है, जिनमें 24 घंटे करंट प्रवाहित रहता है। यदि पतंग या मांझा इन तारों में उलझता है तो करंट सीधे पतंग उड़ाने वाले तक पहुंच सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। इससे मेट्रो संचालन भी बाधित हो सकता है, जैसा कि पूर्व में मकर संक्रांति पर हो चुका है। जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वैभव गालरिया ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों से मेट्रो मार्ग के आसपास पतंगबाजी न करने और सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है।

जलमहल की पाल पर पतंगों का उत्सव कल

राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से काइट फेस्टिवल-2026 का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा। जयपुर के आमेर रोड स्थित जलमहल की पाल पर भव्य, रंगारंग और आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल होंगी। काइट फेस्टिवल 14 जनवरी को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक जलमहल की पाल पर आयोजित होगा। ऐतिहासिक जलमहल, शांत झील और खुले आसमान की पृष्ठभूमि में रंग-बिरंगी पतंगों की उड़ान पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यादगार अनुभव बनेगी।

प्रमुख आकर्षण

  • लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
  • पतंगों की प्रदर्शनी व पतंग निर्माण का लाइव प्रदर्शन
  • फैसी पतंग उड़ाने का विशेष डेमोंस्ट्रेशन
  • पर्यटकों के लिए पारंपरिक व्यंजनों का निःशुल्क वितरण
  • पर्यटकों के लिए निशुल्क ऊंटगाड़ी सवारी

लालटेन उत्सव और आतिशबाजी

दिनभर के सांस्कृतिक उत्सव के बाद शाम 6:30 बजे से आयोजन का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसे 'लालटेन उत्सव' नाम दिया गया है। इसके बाद आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। गुलाबी शहर के आसमान में रोशनी और रंगों की यह चमक काइट फेस्टिवल का प्रमुख आकर्षण बनेगी और उत्सव को यादगार बनाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery