Thursday, January, 29,2026

ईडी की छापेमारी में करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश

जयपुर: राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के हजारों निवेशकों को निवेश पर कई गुना लाभ का झांसा देकर मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) चेन सिस्टम के जरिए करोड़ों की ठगी करने के आरोप में डिजी मुद्रा कनेक्ट प्रा. लि. और उसके संचालकों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को शुरू की गई छापेमारी की कार्रवाई गुरुवार तड़के समाप्त हो गई। छापेमारी के दौरान इंडी अधिकारियों ने बैंक खातों में जमा 38 लाख रुपए और 11.30 लाख रुपए नकद जब्त किए। साथ ही करोड़ों की प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए। यह कार्रवाई जयपुर में छह और अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक ठिकाने पर की गई। डिजी मुद्रा कनेक्ट प्रा. लि. के संचालक प्रकाश चंद जैन और रवि जैन पर आरोप है कि उन्होंने कई कंपनियों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की। कंपनी ने बेहतर रिटर्न का लालच देकर एक ऑनलाइन एप माय विक्ट्री क्लब भी विकसित किया।

इसके माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने का दावा किया गया। निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए माय विल्ट्री क्लब को मोबाइल एप के रूप में उपलब्ध कराया गया, - जिसमें निवेशक अपने खाते और निवेश की स्थिति देख सकता था। एप पर निवेश की गई राशि, उसकी - मौजूदा स्थिति और उस पर होने वाला दैनिक लाभ भी दिखाया जाता था। हालांकि, जब निवेशक अपना लाभ निकालने का प्रयास करते तो उन्हें कोई भुगतान नहीं मिलता। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया है कि निवेशकों  से जुटाई गई राशि को कंपनी के प्रमोटर प्रकाश चंद जैन और रवि जैन ने अपने तथा परिजनों के निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया।

21 साल पहले भी चलाया था ठगी का नेटवर्क

उल्लेखनीय है कि प्रकाश चंद जैन और रवि जैन ने इस तरह की ठगी की शुरुआत करीब 21 साल पहले जयपुर में ट्यूलिप ग्लोबल कंपनी के नाम से की थी। उस समय लोगों को 3,100 रुपए लेकर सदस्य बनाया जाता था। बदले में सूट का कपड़ा, दस्तावेज और बीमा प्रीमियम भुगतान का वादा किया जाता था, साथ ही नए सदस्य जोड़ने पर कमीशन का लालच दिया जाता था। कुछ समय बाद न तो किसी को लाभ मिला और ना ही वादे पूरे हुए। इसके बाद कंपनी के संचालक करोड़ों रुपए की ठगी कर जयपुर से फरार हो गए। बताया जाता है कि इस कंपनी ने शहरों के साथ-साथ दूर-दराज के गांवों में भी बड़ी संख्या में सदस्य बनाए थे। इस सबंध में कई पीड़ितों ने विधायकपुरी थाने में शिकायतें भी दर्ज कराई थी। आरोप है कि जयपुर से फरार होने के बाद प्रकाश चंद जैन और रवि जैन ने मल्टीनेशनल मार्केटिंग कंपनियों के नाम से देश के विभिन्न राज्यों में कार्यालय खोले और नई कंपनियां स्थापित की। राजस्थान के बाद गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई। सूत्रों के अनुसार रवि जैन देश छोड़कर दुबई में बस गया है, जबकि पिछले वर्ष प्रकाश चंद जैन हैदराबाद से दुबई जाते समय लुकआउट नोटिस के चलते पकड़ा गया था। बाद में अजमेर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अजमेर लाया। उम्मीद जताई जा रही है कि इस छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों को और भी महत्वपूर्ण सबूत मिल सकते हैं, जिससे पीड़ित निवेशकों को राहत मिलने की संभावना है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery