Friday, September, 26,2025

56 हजार वाहनों पर 3.20 करोड़ रु. का जुर्माना

जयपुर: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर यातायात को सुव्यवस्थित करने और हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर रेंज पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। चंदवाजी से शाहजहांपुर टोल तक 125 किलोमीटर लंबे हिस्से में लेन सिस्टम को सख्ती से लागू किया गया है।

इस अभियान के तहत अब तक लेन तोड़ने वाले 56 हजार से अधिक वाहनों के खिलाफ ऑनलाइन चालान जारी किए जा चुके हैं। इन पर 3.20 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है, जो वाहन मालिकों को ऑनलाइन ही जमा कराना होगा। जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि लेन सिस्टम लागू करने से पहले 15 दिन तक समझाइश अभियान चलाया गया था।

इस दौरान हाईवे पर मौजूद करीब 350 अवैध कटों को एनएचएआई की मदद से बंद कराया गया। ये अवैध कट मुख्य रूप से निजी होटल, दुकानों और पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से बनाए गए थे, जिससे यातायात में लगातार बाधा आ रही थी और हादसों की आशंका बनी रहती थी। 6 सितंबर से शुरू हुई कार्रवाई के तहत अब तक 15 दिन में कुल 56 हजार से अधिक वाहनों के चालान किए हैं। इनमें से 36,254 मामले लेन तोड़ने के, 278 खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, 514 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 7,840 अवैध पार्किंग और बाकी अन्य मामलों से जुड़े हैं।

अन्य जिलों के हाईवे पर भी होगा लागू

चंदवाजी से शाहजहांपुर टोल तक जिन अवैध कटों को बंद किया गया है, उसका सीधा असर ट्रैफिक फ्लो पर देखने को मिला है। ट्रक चालकों को अब मुख्य मार्ग पर निर्बाध रूप से चलने में आसानी हो रही है। अभियान की सफलता को देखते हुए अब इसे अन्य जिलों के हाईवे पर भी लागू करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि पुलिस और एनएचएआई की ओर से अवैध पक्के कटों को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है, जिससे हाईवे पर सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित हो सके।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery