Sunday, April, 13,2025

जयपुर के कानोता, चंदलाई, नेवटा और गुलर बांधों का निखरेगा स्वरूप

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार के बजट-2025 में हुई घोषणा के बाद राजधानी जयपुर व ग्रामीण क्षेत्र के कानोता, चंदलाई, नेवटा और गुलर जैसे प्रमुख चांधों को निखारने के जल संसाधन विभाग ने प्लानिंग शुरू कर दी है। आगामी दो साल में इन चारों बाथों का स्वरूप बदला हुआ दिखाई देगा। इससे सैलानी भी इन बांधों की ओर रुख कर सकेंगे और स्थानीय निवासियों के लिए भी बेहतर सुविधाएं विकसित की जा सकेगी। इन बांधों की डीपीआर अगले छह माह में तैयार हो सकती है। योजना के तहत उन तमाम कामों को शामिल किया जाएगा, जिससे आमजन के साथ-साथ पर्यटकों की संख्या भी बढ़ाई जा सके। ऐसा करने से चंदलाई बांध से अतिक्रमण हटेगा और पानी शुद्ध होगा। इससे परिंदों का कलरव फिर से बढ़ सकेगा।

उधर, कानोता बांध को पर्यटन के हिसाब से निखारने की योजना पर काम शुरू किया जाएगा। पिछले मानसून में हुई झमाझम बारिश के चलते बांध लबालब हुए थे और कई बांधों पर चादर चली थी। इसके बाद विभाग ने इन बांधों को निखारने का फैसला किया। इस बार के बजट में नेवटा, चंदलाई, कानोता और गुलर बांध को पर्यटन और पर्यावरण की दृष्टि से निखारने की घोषणा हो गई। गौरतलब है कि कानोता, चंदलाई, नेवटा और गुलर बांध में लगातार प्रदूषित पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार ने मानस बनाया है कि चारों बांधों का स्वरूप निखारा जाएगा।

अब सुनाई नहीं देता परिंदों का कलरव

राजधानी से 30 किमी दूर चंदलाई बांथ हमेशा देशी-विदेशी परिंदों से आबाद रहा है, लेकिन पिछले पांच सालों में बांध में फैक्ट्रियों का गंदा पानी आने और बढ़ते अतिक्रमण के चलते विदेशी मेहमानों ने भी चदलाई बाथ से मुह मोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तक जिम्मेदारों को फटकार लगा चुका है, लेकिन फैक्ट्रियों का गंदा पानी अभी तक बांध में आ रहा है। वहीं, गुलर बांध का दूषित जल दो फीडरों के माध्यम से नेवटा और चंदलाई बांध में जा रहा है। इस समस्या का भी स्थायी समाधान किया जाएगा ताकि सिंचाई और पेयजल का इंतजाम किया जा सके।

नमो घाट की तर्ज पर बनाए जाएंगे घाट, गार्डन और वॉकिंग ट्रेक: बाधों के कायाकल्प के लिए विभाग ने कई प्लानिंग की है। गुलर बांध के पुराने फीडर की रिपेयरिंग कराई जाएगी। साथ ही बांथ के पुराने फीडर को रिपेयर करवाया जाएगा। बनारस के नमो घाट की तर्ज पर घाट, गार्डन और वॉकिंग ट्रेक बनाए जाएंगे। गुलर से चंदलाई तक करीब 15 किमी तक मरम्मत और गुलर से नेवटा तक करीब 11 किमी तक मरम्मत की जाएगी। बारिश के दिनों में पानी के ओवर फ्लों को नियंत्रित करने के लिए गेट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सिंचाई विभाग चंदलाई बांध के पानी से सिंचित क्षेत्र को बढ़ाने की तैयारी में है। जिसे 500 हेक्टेयर क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। उसके बाद करीब 1700 हेक्टेयर में ड्रिप स्प्रिंकलर सिस्टम से सिंचाई हो सकेगी। साथ ही दुषित पानी के परिशोधन की तैयारी भी की जाएगी, ताकि भविष्य में पेयजल के लिए उपयोग किया जा सके।

नेवटा बांध की दो नहरों का होगा जीर्णोद्धार: नेक्टा बांध मानसून के दौरान लबालब रहता है। इस बांध की भराव क्षमता 16 फीट और 15 फीट है। सिंचाई के लिए नेवटा बांध की दो नहरों का जीर्णोद्धार होगा। इससे सैकड़ों गांवों को सिचाई के लिए पानी मिलेगा। साथ ही जल परिशोधन योजना भी तैयार की जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery