Friday, December, 26,2025

सावधान ! घी के नाम पर बिक रहा जहर, फैक्ट्री का भंडाफोड़

जयपुर: राजधानी के सरना डूंगर फैक्ट्री एरिया में नकली घी बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का पुलिस ने खुलाला किया है। पुलिस ने मौके से करीब 7500 लीटर नकली घी बरामद किया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वनस्पति थी और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल में एसेंस मिलाकर नामी कंपनियों सरस, अमूल, लोटस, कृष्णा और महान के नाम से नकली थी तैयार करते थे। नकली थी को 15 किलो के पीपे, 1 किलो, 500 ग्राम और 200 ग्राम के पैकेट में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जाता था।

डीसीपी बेस्ट हनुमान प्रसाद ने बताया कि 20 दिसंबर को डीएसटी टीम के कांस्टेचल राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि सरना डूंगर फैक्ट्री एरिया, बालाजी विहार-प मंशारामपुरा में नकली थी की फैक्ट्री संचालित हो रही है। सूचना पर एसीपी झोटवाड़ा आलोक सैनी के सुपरविजन में थानाधिकारी खोरा बीसाल सुरेंद्र सिंह और डीएसटी प्रभारी गणेश सैनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रखाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार चेजारा, तोलाराम तथा सरस डेयरी के सहायक प्रबंधक (गुण नियंत्रण अधिकारी) हिमांशु कुमार बैरवा को साथ लेकर फैक्ट्री पर छापा मारा।

निरीक्षण के दौरान सरस, कृष्णा, महान, लोटस और अमूल ब्रांड के पीपे, डिब्बे, कार्टन, पैकेजिंग रैपर, प्लास्टिक रोल, एगमार्क की रेप्लिका और सीलिंग का सामान मिला। मौके पर चार व्यक्ति काम करते हुए पाए गए। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वनस्पति और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल को गर्म कर उसमें एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता था। इस संबंध में सरस डेयरी के अधिकारी हिमांशु कुमार बैरवा ने बांड का दुरुपयोग कर छवि धूमिल करने की लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

बरामद सामान

  • विभिन्न ब्रांडों में पैक 7500 लीटर से अधिक नकली थी।
  • 6000 खाली रेपर और स्टीकर।
  • प्रिंटिंग मशीन, टीकली मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कोटा।
  • वनस्पति और सोयाबीन ऑयल मिलाने की मशीन व टवा
  • पैकिंग सामग्री और एगमार्क की रेप्लिका।

फैक्ट्री में थी तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

आरोपियों ने बताया कि अधिक मुनाफे के लिए वे नामी ब्रांडों के नाम से पैकिंग कर नकली घी बाजार में बेचते थे। फैक्ट्री में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था थी-बाहर मुख्य गेट, अंदर शटर जहां कर्मचारियों के वाहन खड़े होते थे और तीसरे गेट के भीतर पूरी फैक्ट्री संचालित होती थी। बाहरी व्यक्तियों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता था। वेस्ट मटेरियल को भट्टी में जलाकर नाष्ट कर दिया जाता था। आरोपी प्रतिदिन करीब 2000 लीटर नकली घी बनाकर दुकानदारों को सीधे सप्लाई करते थे। अधिकतर सप्लाई बड़े आयोजनों, थार्मिक भंडारों और शेखावाटी क्षेत्र में की जाती थी। फेक्ट्री पिछले डेढ़ वर्ष से संचालित थी। मुख्य आरोपी वैरिंद्र शर्मा फरार है, जिसकी तलाश जारी है। वह पूर्व में भी वीकेआई क्षेत्र में नकली थी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

ये आरोपी किए गिरफ्तार

  • राजेंद्र कुमार गुप्ता (55) निवासी मथुरा, हाल जयपुर।
  • अनिल जोशी (29) निवासी ग्वालियर, हाल जयपुर।
  • भूपेंद्र उर्फ रूपेंद्र शर्मा (30) निवासी ग्वालियर, हाल जयपुर।
  • जगदीश शर्मा (44) निवासी चूरू, हाल जयपुर।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery