Tuesday, April, 22,2025

लोक सेवकों को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता व संपर्क पोर्टल पुरस्कार

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शमां ने कसा रहकर कार्य करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। चाहे हम किसी भी पद पर कार्यरत हों, हमारा लक्ष्य सिर्फ जनसेवा होना चाहिए। यह सेवा भाव हमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. ए.पी. जे. अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्तित्वों से सीखना चाहिए। वे सोमवार को जयपुर के हरीश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित सिविल सर्विस-डे 2025 समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी सम्पूर्ण जीवन लोक सेवार्थ राष्ट्र को समर्पित है। राज्य सरकार लोकहित, त्वरित और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की संकल्पना के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इसके लिए सेवाओं की सरल, सुगम एवं त्वरित प्रदायगी के लिए नवाचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को प्रोत्साहित कर रोजगार सृजन के उद्देश्य से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट हुआ, जिसमें निवेशकों द्वारा लगभग 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए गए हैं। इनमें से 3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग भी हो चुकी है। समारोह में मुख्यमंत्री ने लोक सेवकों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 व राजस्थान संपर्क पोर्टल पुरस्कार से सम्मानित किया।

अजिताभ शर्मा को राइजिंग राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभशर्मा को दिसंबर 2024 में 'राइजिंग राजस्थान' समिट के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निदेशक देवराज को जीवित प्रमाण-पत्र के ऑनलाइन वेरिफिकेशन संबंधित नवाचार के लिए और आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर को "मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी" नवाचार के लिए संस्था/विभाग श्रेणी में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया।

अपने पैर जमीन पर रखें, उड़ें नहीं: पंत

सीएस सुधांश पंत ने अपने संबोधन में कहा कि 46 दिन से घटकर 15 दिन में संपर्क पोर्टल में शिकायत निस्तारित होती है। 34 लाख शिकायतें आईं, जिनमें 99 प्रतिशत का निस्तारण हुआ। उन्होंने कहा कि हमें कर्मयोगी की भावना से काम करना है, जितने भी ऊपर पहुंचे, मानवता की भावना बनाएं रखें। अपने पैर जमीन पर रखे, उड़े नहीं।

खान माफिया से ज्यादा खतरनाक शिक्षा माफियाः अनिल स्वरूप

कार्यक्रम में रिटायर्ड आईएएस अनिल स्वरूप ने कहा कि देश में आइडियाज की कमी नहीं है, लेकिन इनका जमीन पर अनुपालन कैसे हो, यह जिम्मेदारी है। आइडिया धरातल पर उतारना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। अनिल स्वरूप ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर कहा कि यदि हम अपने पर फोकस करें और सोने से पहले सिर्फ यह पूछे कि मैं जो कर सकता था, क्या वह मैंने किया, तो हम बेहतर कार्य कर पाएंगे।

ब्यूरोक्रेट को क्रांतिकारी नहीं होना चाहिए, जिसे क्रांतिकारी बनना है, वे राजनीतिक दल जॉइन करें। जो आप कर सकते हो, उस पर फोकस करें। जब तक राजनेता को कन्विन्स नहीं करोगे, तब तक आप कुछ नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि सिस्टम बनाकर खुद रिडंडेंट बने। उन्होंने कहा कि जब में खान सचिव से शिक्षा सचिव बनाया गया तो पता चला कि खान माफिया से ज्यादा खतरनाक शिक्षा माफिया है।

इन अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पुरस्कार

कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया को वर्ष 2024 में (कृषि विभाग) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स एजेंसी, प्रियंका गोस्वामी को वर्ष 2024 में संपर्क पोर्टल पर लोक शिकायतों के प्रभावी समाधान में राहत-संतुष्टि प्रतिशत में सर्वाधिक वृद्धि करने के लिए पुरस्कृत किया। साथ ही, सुरेश कुमार ओला को निदेशालय स्थानीय निकाय और रुक्मणी रियार, आयुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर को वर्ष 2024 में संपर्क पोर्टल पर लोक शिकायतों के प्रभावी समाधान द्वारा औसत निस्तारण समय में उल्लेखनीय कमी सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान संपर्क पोर्टल पुरस्कार से पुरस्कृत किया। सीएम ने संपर्क पोर्टल पर लोक शिकायतों का वर्ष 2024 में बतौर जिला कलेक्टर प्रभावी समाधान करने के लिए आशीष गुप्ता (अलवर), अजय सिंह (झालावाड़), गौरव अग्रवाल (जोधपुर), चिन्मयी गोपाल (झुंझुनूं), कमर उल जमान चौधरी (सीकर), बालमुकुन्द असावा (डीडवाना-कुचामन), डॉ. निशांत जैन (बाड़मेर), अंजलि राजोरिया (प्रतापगढ़) और डॉ. इंद्रजीत यादव (बांसवाड़ा) को राजस्थान संपर्क पोर्टल पुरस्कार प्रदान किया गया। गौरतलब है कि यह 2024 में यहां पर पोस्टेड थे। अब इन अधिकारियों की पोस्टिंग दूसरे स्थानों पर हैं।

व्यक्तिगत श्रेणी में इन्हें मिला पुरस्कार

प्रज्ञा केवलरमानी, संभागीय आयुक्त, उदयपुर को जनजाति बहुल क्षेत्रों में "लक्ष्य ओलंपिक" का आयोजन कर लैक्रोस खेल के कौशल में उत्कृष्टता के
लिए प्रेरित करने के लिए।

शुभम चौधरी, जिला कलेक्टर, सवाई माधोपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के लिए।

डॉ. धीरज कुमार सिंह, सीईओ, जोधपुर को निविदा आधारित ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम में नवाचार और सफल संचालन के लिए।

अनिल कुमार बेनीवाल, पुलिस अधीक्षक, सिरोही को ऑपरेशन परवाज और महिला बीट सिस्टम संचालित करने के लिए।

मानस सिंह, उप वन संरक्षक, भरतपुर को केवलादेव नेशनल पार्क में ई-व्हीकल शुरू करने और BOMA तकनीक का प्रयोग करने के लिए।

सुमन मालीवाल, जेल अधीक्षक, बीकानेर को कैदियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery