Thursday, December, 04,2025

98.78% फॉर्म डिजिटलाइजेशन 94% मैपिंग संग देश में अव्वल

जयपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का (एसआईआर)-2026 कार्य पूरा करते हुए राजस्थान ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एसआईआर के दबाव में आत्महत्या जैसी नेगेटिव खबरें पहले सुर्खियों में रहीं, लेकिन अब सकारात्मक तस्वीर सामने आ रही है। जयपुर के चौमूं ने 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन पूरा कर इतिहास रचा, जिसके बाद सोमवार रात एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने जश्न मनाया। एसडीएम ने सभी बीएलओ साथियों के साथ रात्रि भोज किया और डीजे की धुन पर नाचते हुए खुशी जाहिर की। यह नाच सिर्फ संगीत पर नहीं, बल्कि कामयाबी, संघर्ष और जीत पर था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीम की एकजुटता, अफसर और कर्मचारियों का अपनत्व और साझा जीत दिखाई दी तो एसडीएम के डांस का विडियो जमकर वायरल हुआ। नेगेटिव खबरों के बीच चौमूं एसडीएम की टीम ने साबित किया कि मंजिल तब मिलती है जब इंसान एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं, न कि सिर्फ सिस्टम पर निर्भर रहते हैं।

5 जिलों में 100% उपलब्धि, 48 विधानसभा क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश के कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 39 लाख से अधिक प्रपत्र ईसीआई नेट पर अपलोड हो चुके हैं। यह 98.78 प्रतिशत उपलब्धि निर्धारित समय सीमा से पहले हासिल की गई, जो तकनीकी दक्षता, टीम वर्क और जिला स्तर पर सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है। प्रदेश के 5 जिलों बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा, झालावाड़ और फलौदी में सभी गणना प्रपत्र पूर्णतः डिजिटलाइज कर दिए गए हैं। फलौदी शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन वाला पांचवां जिला बना। इसी तरह 48 विधानसभा क्षेत्रों में भी 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है।

5 क्षेत्रों में 99% से ज्यादा, 16 में 98% से ऊपर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 94 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण कर राजस्थान ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। राज्य के 5 विधानसभा क्षेत्रों (लोहावट, बायतु, नगर, कपासन, सिकराय एवं सलूंबर) में 99% से ज्यादा मतदाता मैप कर लिए गए हैं। साथ ही 16 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां यह आंकडा 98% से अधिक है।

40 हजार से अधिक बूथों पर 100% कार्य पूर्ण, 188 सम्मानित

प्रदेश के हजार से अधिक पोलिंग बूथों पर बीएलओ की ओर से 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। महाजन ने बताया कि शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सम्मानित करने के बाद अब 188 बीएलओ सुपरवाइजर्स को भी सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन सुपरवाइजर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery