Friday, September, 26,2025

दस साल बाद रोडवेज-निजी बसों के किराए में 10% तक की बढ़ोतरी

जयपुर: राजस्थान सरकार ने राज्य में संचालित रोडवेज और स्टेज कैरिज बसों के किराए में करीब 10 साल बाद संशोधन करते हुए 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। इस निर्णय का सीधा असर उन लाखों यात्रियों पर पड़ेगा, जो रोजाना बसों से यात्रा करते हैं, खासकर लंबी दूरी, डीलक्स और एसी बसों में सफर करने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। यह नई दरें मंगलवार आधी रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ओ.पी. बुनकर ने अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक ये नई किराया दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और राज्यभर में सभी श्रेणियों की बसों-जैसे साधारण, एक्सप्रेस /मेल, सेमी-डीलक्स, डीलक्स और वातानुकूलित (एसी) पर समान रूप से लागू होंगी। इसके आधार पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भी रोडवेज बसों में नए किरायों को मंजूरी देने के बाद निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने मंगलवार रात को आदेश जारी किए।

बस ऑपरेटरों का विरोध

इस किराया बढ़ोतरी के निर्णय से निजी बस ऑपरेटरों में असंतोष देखा जा रहा है। स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 के बाद 11 साल तक कोई किराया नहीं बढ़ाया गया। उस समय किराया 85 पैसा था और अब सिर्फ 95 पैसे किया गया है, यानी महज 10 पैसे की बढ़ोतरी। यह तो 'ऊंट के मुंह में जीरा' जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेटरों की तरफ से ₹1.50 प्रति सीट प्रति किलोमीटर की मांग की गई थी, लेकिन उस पर कोई विचार नहीं हुआ। सरकार रोडवेज को करोड़ों रुपये का अनुदान दे सकती है, लेकिन निजी ऑपरेटरों को कोई सहायता नहीं मिलती। इन दरों में बसें चलाना अब भी घाटे का सौदा साबित हो रहा है।

नई किराया दरें (यात्री प्रति किमी. निजी बस)

  • साधारण सेवा: ₹0.95
  • एक्सप्रेस/मेल सेवाः ₹1.00
  • सेमी-डीलक्स सेवा: ₹1.10
  • डीलक्स सेवाः ₹1.70
  • वातानुकूलित सेवा (AC): ₹2.50

इसके साथ ही, किसी भी श्रेणी की बस में 5 किलोमीटर तक की न्यूनतम यात्रा पर वयस्कों के लिए पांच रुपए और बच्चों के लिए दो रुपए किराया निर्धारित किया गया है। यह बदलाव स्टेज कैरिज परमिट पर संचालित सभी बसों पर लागू होगा, चाहे वे निजी क्षेत्र की हो या राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के तहत संचालित बसें।

जरूरी हुआ किराया बढ़ाना

परिवहन विभाग के अनुसार, डीजल की कीमतों, वाहनों के मेंटेनेंस खर्चों, चालक-परिचालक के वेतन, बीमा और अन्य परिचालन लागत में पिछले वर्षों में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते किराया बढ़ाना जरूरी हो गया था। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नई दरों के साथ यात्री सुविधाओं में सुधार होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery