Thursday, April, 24,2025

आतंक के खिलाफ आक्रोश... विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च

जयपुर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर में जनआक्रोश रहा। अधिवक्ताओं, हिन्दुवादी संगठनों व आम लोगों ने जगह-जगह घटना के विरोध में प्रदर्शन किए, कई जगह कैंडल मार्च निकाला गया। अजमेर, उदयपुर व भीलवाड़ा में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। वहीं, कोटा में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया। अजमेर दरगाह में हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र और ऑल इंडिया सूफी सज्जादनशीन काउंसिल के चेयरमैन नसरुद्दीन चिश्ती ने मंगलवार रात बयान जारी कर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। चिश्ती ने कहा कि मजहब पूछ कर पर्यटकों को मारा गया है। इससे ज्यादा इंसानियत शर्मसार कहां होगी? इन आतंकियों को चुन-चुन कर मारने का वक्त आ चुका है। आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए।

दरगाह के गद्दीनशीन ने व्यक्त की संवेदना

अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन व चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने पहलगाम आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की खबर व्यथित करने वाली है। यह हमला न केवल कायरतापूर्ण कृत्य है, बल्कि सम्पूर्ण मानवता पर एक गहरा आघात है। उन्होंने केन्द्र सरकार से हमले के दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग की।

सड़कों पर उतरे लोग, निकाला कैंडल मार्च

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोटा शहरवासियों ने किशोर सागर तालाब की पाल पर मोमबत्ती जलाकर आक्रोश जताया। इसी तरह, लोगों ने सुभाष सर्किल पर भी कैंडल मार्च निकाल दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

हिंदूवादी संगठनों ने दिया ज्ञापन

नाथद्वारा में विहिप व बजरंग दल ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही, मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी, आर्थिक अनुदान प्रदान करने की मांग की। उधर, जैसलमेर में टूरिस्ट गाइड्स ने काली पट्टी बांथ सोनार दुर्ग की पार्किंग में प्रदर्शन किया।

वकीलों का कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन

अजमेर में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने कलेक्टर लोकबंधु को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। उदयपुर में बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन्होंने कोर्ट से रैली के रूप में देहली गेट चौराहे पहुंच मानव श्रृंखला बना चौराहा जाम कर दिया। इसके बाद कलेक्ट्री पर भी प्रदर्शन किया। साथ ही, कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने कहा कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

भीलवाड़ा में जिला अभिभाषक संस्था ने शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें संस्था ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery