Friday, September, 26,2025

कठिन विकास कार्यों को हाथ नहीं लगाना कांग्रेस की 'आदत'

ईटानगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, कांग्रेस उस काम को कभी हाथ नहीं लगाती और यह उसकी पुरानी आदत है, हालांकि कांग्रेस की इस आदत से पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान पहुंचा है।

पीएम मोदी ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में 5,100 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने जीएसटी सुधारों की सराहना की और कहा कि नवरात्र के पहले दिन से कम दरें लागू होने से लोगों को इस त्योहारी सीजन में दोहरी सौगात मिलेगी।

मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी ने विकास के मामले में अरुणाचल प्रदेश की अनदेखी की, क्योंकि राज्य में केवल दो लोकसभा सीट हैं।
उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि पूर्वोत्तर का विकास दिल्ली से नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में कई बार भेजा और वह स्वयं यहां 70 से अधिक बार आए।

क्या मिला अरुणाचल प्रदेश को

  • 5,125.37 करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात ।
  • दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें 186 मेगावाट क्षमता की तातो-1 परियोजना व 240 मेगावाट की हीओ परियोजना शामिल।
  • तवांग में एक कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास।
  • राज्य कैंसर संस्थान समेत कई ढांचागत परियोजनाओं की शुरुआत।

जिनका कोई हाल नहीं पूछता, मोदी उनको पूजता है

पीएम ने कहा, मोदी उनको पूजता है जिनका किसी ने कभी हाल तक नहीं पूछा। इसलिए अरुणाचल प्रदेश 2014 से विकास प्राथमिकता का केंद्र बन गया है जिसकी कांग्रेस शासन के दौरान अनदेखी की गई थी। राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने जिन परियोजनाओं का अनावरण किया, वे 'डबल इंजन' सरकार के 'दोहरे लाभ' का उदाहरण हैं।

जहां सड़क निर्माण असंभव था, वहां अब राजमार्ग

मोदी ने कहा कि पर्वतीय और जंगली क्षेत्रों में जहां विकास कार्यों में चुनौती थी, काग्रेस उन क्षेत्रों को पिछड़ा घोषित कर देती थी और उन्हें भूल जाती थी। जिन क्षेत्रों को कभी सड़क निर्माण के लिए असंभव माना जाता था, वहां अब आधुनिक राजमार्ग हैं। सेला सुरंग जो कभी अकल्पनीय थी, अब अरुणाचल की गौरवशाली पहचान बन गई है। होलोंगी हवाई अड्डे पर एक नया टर्मिनल है और दिल्ली के लिए सीधी उड़ानें हैं। इससे छात्रों और पर्यटकों के लिए यात्रा आसान हुई है और किसानों को अपनी उपज बड़े बाजारों तक भेजने में भी मदद मिली है। जब मुझे 2014 में देश की सेवा करने का अवसर मिला तो मैंने देश को कांग्रेस की मानसिकता से मुक्त करने का संकल्प लिया था। हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत किसी राज्य में वोटों या सीटों की संख्या नहीं, बल्कि 'राष्ट्र प्रथम' है। हमारा मंत्र है 'नागरिक देवो भव'।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery