Saturday, December, 27,2025

राजपूत हॉस्टल में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़

जयपुर: राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप क्षेत्र में स्थित राजपूत छात्रावास में कब्जे को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। आरोप है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में सौ से अधिक लोग हॉस्टल परिसर में घुस आए और जमकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने वार्डन के कमरे में आग लगा दी, जिससे महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर, लैपटॉप, कपड़े और नकदी जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले जाने का आरोप है। घटना के बाद राजपूत सभा भवन के महामंत्री धीर सिंह शेखावत की शिकायत पर जालूपुरा थाना पुलिस ने गुढ़ा, बद्री सिंह राजावत सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दीवार फांदकर छत के रास्ते घुसे

एफआईआर के अनुसार, 24 दिसंबर को वार्डन योगेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि राजेंद्र गुढ़ा अपने समर्थकों के साथ हॉस्टल आने वाले हैं। अगले दिन 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे गुढ़ा सहित 100-150 लोग छात्रावास पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि मुख्य गेट खुला होने के बावजूद सभी लोग दीवार फांदकर छत के रास्ते अंदर घुसे। इसके बाद मुख्य गेट अंदर से बंद कर दिया गया। आरोपियों ने वार्डन के कमरे का ताला तोड़कर उसमें आग लगा दी। आगजनी में दस्तावेज, रजिस्टर, लैपटॉप, कपड़े-बिस्तर और करीब 30 हजार रुपए नकद जल गए या लूट लिए गए। वार्डन के साथ गाली-गलौज की गई और मारपीट की भी कोशिश की गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने गेट खोलकर बाहर निकलना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके से जले हुए सामान और टूटे ताले जब्त किए। नामजद आरोपियों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा, बद्री सिंह राजावत सहित अन्य शामिल है।

लंबे समय से चल रहा विवाद

स्टेशन रोड स्थित यह राजपूत छात्रावास राजपूत सभा द्वारा संचालित किया जाता है। छात्रावास के संचालन को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। गुढ़ा पक्ष का आरोप है कि प्रबंधन में अनियमितताएं हैं और गरीब छात्रों का शोषण किया जा रहा है। उनका दावा है कि हॉस्टल को कंटीले तारों से घेरकर जेल जैसा बना दिया गया है, जिससे छात्रों को मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery