Saturday, December, 27,2025

कार-ट्रेलर भिड़ंत में चार की मौत व चार गंभीर घायल

चुरू: सांडवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को कार और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 जने गंभीर घायल हो गए। मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं और एक पारिवारिक विवाद में समझौता कराने गए थे। सांडवा थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि बोलेरो सांडवा से लालगढ़ की तरफ जा रही थी और ट्रेलर नोखा से सांडवा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान कातर व तेहनदेसर के बीच एक निजी कॉलेज के पास बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे शव बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। घायलों को सांडवा पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। हादसे में बोलेरो में सवार लालगढ़ निवासी उम्मेद सिंह (55), प्रहलाद सिंह (35), राजू कंवर (35) पत्नी मदन सिंह और श्यामसर नागौर निवासी दिलीप सिंह (25) की मौत हो गई। वहीं, लालगढ़ निवासी मदनसिंह, भैरोसिंह, नारायण और प्रेम सिंह घायल हो गए।

सवाई माधोपुर में एक्सप्रेस-वे से खाई में गिरी कार, मामा-भांजे की मौत

सवाई माधोपुर। बौली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार रात को एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार हाईवे की दोनों लेन के बीच बने गैप (खाई) में जा गिरी। हादसे में कार सवार गुजरात के बिजनेसमैन मामा व भांजे की मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बोली थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के खंभा नंबर 264 के पास लालसोट की तरफ से आ रही कार और अज्ञात वाहन में भिड़ंत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां गुजरात के बडोदरा निवासी कमल गोहिल (40) की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार तेजस सोलंकी (32) निवासी भावनगर (गुजरात) घायल था, जिसका बौली अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया और फिर एंबुलेंस से जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कार सवार दोनों युवक पानीपत (हरियाणा) से गुजरात जा रहे थे। ऐसे में लालसोट से आते समय बौली के नजदीक एक्सप्रेस-वे पर तेज गति के कारण दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। कमल मामा और तेजस्वी उसका भांजा था। दोनों गुजरात में स्क्रेप का बिजनेस करते थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery