Saturday, December, 27,2025

जाम में फंसे पर्यटक और आमजन चलती रही रैली, जिम्मेदार कौन?

जयपुर: क्रिसमस के बाद न्यू ईयर और शीतकालीन अवकाश के चलते जयपुर में पर्यटकों की रिकॉर्ड आमद दर्ज की जा रही है। ट्रैवल ट्रेड के लिए यह सीजन बेहद उत्साहजनक माना जा रहा है, लेकिन बढ़ते पर्यटन दबाव के कारण शुक्रवार को शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। एमआई रोड, सिटी पैलेस और राजापार्क जैसे प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक हालात विकट बने रहे।
क्रिसमस के बाद लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी रैलियों के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की 'श्रमिक हुंकार रैली' शहीद स्मारक से शुरू होकर सिविल लाइंस फाटक तक पहुंची। वहीं एनएसयूआई ने 'अरावली बचाओ, भविष्य बचाओ' पैदल मार्च जालूपुरा थाने से शुरू किया, जो शहीद स्मारक चौराहे की ओर बढ़ा।

इन रैलियों के चलते रेलवे स्टेशन, एमआई रोड, सिंधी कैंप, चांदपोल, अजमेर रोड, सी-स्कीम, परकोटा और बाइस गोदाम सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में भारी जाम लग गया। आधे घंटे का सफर 2 से 3 घंटे में पूरा हो रहा था। वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। ट्रैफिक जाम से परेशान वाहन चालक वैकल्पिक गलियों में चक्कर काटने को मजबूर हुए, लेकिन हर रास्ता जाम मिला। इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंस गए। ट्रैफिक पुलिस दिनभर मशक्कत करती नजर आई, लेकिन व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हुई। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के सामने, रेलवे स्टेशन व सिंधी कैंप बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़कों पर, बाइस गोदाम, मिशन कंपाउंड, सोडाला, सिविल लाइंस और अजमेर पुलिया पर भी भारी जाम देखा गया। इससे पहले गुरुवार को भी पर्यटकों की आवाजाही और क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते शहर जाम हो गया था।

नववर्षः ट्रैफिक अलर्ट... 300 जवान होंगे तैनात

नववर्ष पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए जयपुर पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 300 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। ये जवान अगले पांच दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर भीड़ व जाम नियंत्रण संभालेंगे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच ने बताया कि परकोटा, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, आमेर रोड और गोविंद मार्ग पर दबाव बढ़ने पर थाना प्रभारी वन-वे व्यवस्था लागू कर सकेंगे। 4 जनवरी 2026 तक चारदीवारी और आमेर क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक प्लान रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से मेट्रो उपयोग करने की अपील की है।

शहीद स्मारक से सिविल लाइंस तक रैलियों ने किया ट्रैफिक ठप

पर्यटन सीजन के पीक टाइम में शहर के बीचोबीच रैलियों को अनुमति देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने परकोटा क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन और कई ट्रैफिक डायवर्जन बंद कर रखे हैं, ताकि पर्यटकों को राहत मिल सके, इसके बावजूद पुलिस आयुक्तालय ने इन रैलियों की अनुमति दी। शहीद स्मारक क्षेत्र में सामान्य दिनों में ही जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में एक साथ दो बड़ी रैलियों का आयोजन ट्रैफिक को पूरी तरह प्रभावित कर गया। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी रैलियों के लिए शहर के बाहरी इलाकों जैसे विद्याधर नगर, दिल्ली रोड, मानसरोवर या आगरा रोड का चयन बेहतर विकल्प हो सकता था। ऐसा नहीं किए जाने से पर्यटक और आमजन दोनों परेशान हुए। यातायात पुलिस और होमगार्ड पूरे दिन व्यवस्था संभालते नजर आए, लेकिन जाम की स्थिति नियंत्रण से बाहर रही। पर्यटन सीजन का यह उत्साह ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए भले ही सकारात्मक संकेत है, लेकिन ट्रैफिक प्रबंधन की कमजोरी ने पिंकसिटी को 'जाम वाला जयपुर' बना दिया।

जाम से बचने के लिए अब नया रूट तय

ट्रैफिक पुलिस ने एमआई रोड से किशनपोल बाजार जाने वाले वाहन चालकों के लिए नया रूट निर्धारित किया है। अब वाहन चालक टोंक रोड पर महारानी कॉलेज रोड कट से होकर अजमेरी गेट के रास्ते किशनपोल बाजार पहुंच सकते हैं। सांगानेरी गेट की ओर से आने वाले वाहनों के लिए यादगार के सामने स्थित रेड लाइट पॉइंट को बंद कर दिया गया है। अब यातायात को चेंबर भवन के सामने से महारानी कॉलेज, अशोक मार्ग होते हुए वापस अजमेरी गेट की ओर डायवर्ट किया गया है। इससे किशनपोल बाजार जाने वाले वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि ये व्यवस्थाएं पर्यटकों को जाम से बचाने के लिए की गई है, लेकिन रैलियों के कारण ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हुईं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery