Friday, September, 26,2025

रोल कॉल के बहाने बैरक से बाहर निकाले किशोर... फिर डाली रेड- 17 मोबाइल और चार्जर किए जब्त

जयपुर: सेठी कॉलोनी स्थित बाल संप्रेषण गृह में किशोरों द्वारा मोबाइल फोन के लगातार उपयोग की शिकायतों के बाद ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गोपनीय तरीके से सुधार गृह में अचानक दबिश दी। इस कार्रवाई की सूचना केवल अधीक्षक को दी गई थी, ताकि ऑपरेशन की गोपनीयता बनी रहे। तलाशी से पहले पुलिस ने चालाकी से रोल कॉल के बहाने बाल अपचारियों को बैरकों से बाहर निकाला। इसके बाद तकनीकी उपकरणों-हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) और डोर मेटल डिटेक्टर (DSMD)-की सहायता से बैरकों में सधन तलाशी ली गई।

कार्रवाई के दौरान अलग-अलग कंपनियों के कुल 17 मोबाइल फोन, 6 चार्जर और 2 ईयरफोन बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बाल अपचारियों को सुधार गृह में निरुद्ध किया जाता है, लेकिन हाल के दिनों में मोबाइल फोन के दुरुपयोग की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। थानाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दी गई। कार्रवाई की खास बात यह रही कि दबिश में शामिल पुलिस टीम को शुरू में अन्य लोकेशन पर रेड डालने की सूचना दी गई थी। ऐन वक्त पर टीम को बाल स्प्रेषण गृह भेजा गया, जिससे सूचना लीक होने की आशंका पूरी तरह खत्म हो गई।

जेल में झगड़ा, कैदी का सिर फोड़ा

जयपुर सेंट्रल जेल में बुधवार शाम विचाराधीन बंदियों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली विवाद के बाद दो बंदियों ने मिलकर एक साथी बंदी पर स्टील के मग से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। घायल बदी को तुरत जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर दो टांके लगाए। लालकोठी थाना प्रभारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जेल प्रहरी बंटी सेजवाल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। घटना वार्ड नंबर 5 की बैरक नंबर 3 में हुई, जहां विचाराधीन बंदी विष्णु बंद है। उसी बैरक में बंद रोहित और रामकेश की किसी बात को लेकर विष्णु से कहासुनी हो गई। बहस के बाद रोहित और रामकेश ने मिलकर बैरक में रखा स्टॉल का मग उठाकर विष्णु के सिर पर फेक दिया। जेल प्रशासन ने तीनों बंदियों को बैरक से बाहर निकालकर अलग कर दिया और घायल को जेल अस्पताल भिजवाया। इधर, जयपुर सेंट्रल जेल के वार्ड नंबर 2 और 7 में बुधवार को फिर तलाशी ली गई। वार्ड 2 में लावारिस मोबाइल मिला, जबकि वार्ड 7 में बंदी विष्णु और विक्रम से एक-एक मोबाइल बरामद हुआ।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery