Tuesday, April, 08,2025

आईपीएल मैच टिकट के लिए चले लात-घूंसे, बुलानी पड़ी पुलिस

जयपुर: चिलचिलाती धूप, हीटवेव की चेतावनी, न पीने के पानी का इंतजाम, ना ही छाया का कोई इंतजाम। इसके बावजूद क्रिकेट प्रेमी टिकट के लिए घंटों लाइन में लगे रहे। टिकट के लिए युवाओं के बीच हाथापाई तक हो गई, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आगामी 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले के लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री सोमवार से बॉक्स ऑफिस काउंटर पर शुरू हो गई, लेकिन सैकड़ों युवाओं को सिर्फ निराशा हाथ लगी।

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहे है। गिने-चुने लोगों को बल्क में टिकट दे दी गई हैं, जो अब ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। आदेश के अनुसार, स्टूडेंट आईडी के आधार पर विद्यार्थियों को 1500 की टिकट 500 में देने का ऐलान किया गया था, लेकिन विद्यार्थी भी निराश होकर लौट गए। वहीं, दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था, फिर भी स्टूडेंट्स के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली।

कालाबाजारी का आरोप

जयपुर में होने वाले आईपीएल मुकाबले के लिए प्रशासन ने ऑफलाइन टिकट सेल की शुरुआत तो कर दी है, लेकिन व्यवस्थाओं की पोल खुलती दिखी। सवाई मानसिंह स्टेडियम के ईस्ट, वेस्ट और नॉर्थ गेट पर टिकट काउंटर लगाए गए हैं। क्रिकेट प्रेमियों ने नाराजगी जताते हुए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। दर्शकों का कहना है कि सुबह से लाइन में लगने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला। महज कुछ लोगों को टिकट देकर कहा जा रहा है कि टिकट खत्म हो गए है। यहां तक कि स्टूडेंट्स के लिए निर्धारित टिकट भी चुनिंदा लोगों को ही दे दिए गए। काउंटर पर पहुंचने पर लोगों को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के मुकाबले की बजाय अगले मैच की टिकट थमाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए तय की गई टिकटों की भी ब्लैक मार्केटिंग हो रही है, जिसमें आयोजकों के एजेंट्स की भूमिका बताई जा रही है।

खेल मंत्री ने लिया संज्ञान... छाया-पानी की व्यवस्था के निर्देश

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ा कदम उठाया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मुकाबले के लिए टिकट खरीदने आने वाले लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स काउंसिल को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि टिकट काउंटरों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए छांव और पीने के ठंडे पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery