Friday, April, 18,2025

सभी AI एप सुरक्षित नहीं... पहचान रहित खाते का करें उपयोग

नई दिल्ली: देश की संधीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने सलाह दी है कि सभी कृत्रिम मेधा (एआई) एप सुरक्षित नहीं हैं और इनके लिए 'साइन अप' करने वाले उपयोगकर्ताओं को एक ऐसे अनाम खाते का उपयोग करने पर विचार करना चाहिए, जो उनकी व्यक्तिगत या व्यावसायिक पहचान से जुड़ा न हो। इससे निजता की सुरक्षा और डेटा में सेंधमारी को रोकने में मदद मिलेगी।

इंटरनेट क्षेत्र की सुरक्षा और साइबर हमलों से निपटने वाली नोडल एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सोईआरटी-इन) ने अपने परामर्श में एआई डिजाइन, उसके प्रशिक्षण और इंटरेक्शन तंत्र में 'जोखिमों' को रेखांकित किया है। नवीनतम परामर्श में जिन जोखिमों की बात की गई है, उनमें डेटा पाइजनिंग, एडवर्सियल अटैक, मॉडल व्युत्क्रमण जैसे तकनीकी मुद्दे शामिल हैं।

परामर्श में कहा गया है कि जैसे-जैसे एआई अधिक उन्नत होता जा रहा है, उससे जुड़े जोखिम भी बढ़ रहे हैं। 'डेटा प्रोसेसिंग' और 'मशीन लर्निंग मॉडल' में खामियों का फायदा उठाते हुए एआई एप्लीकेशन को निशाना बनाकर कई हमले किए जा रहे हैं। ये हमले विभिन्न क्षेत्रों में एआई एप की सुरक्षा, विश्वसनीयता और विश्वस्तता के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। अवांछित तत्व एआई एप की बढ़ती मांग का फायदा उठाकर फर्जी एप बना सकते हैं और उपयोगकर्ताओं को धोखे देकर इन्हें डाउनलोड कराया जा सकता है।

डेटा चुराने वाले 'मैलवेयर' के 'इंस्टॉल' होने का खतरा

परामर्श में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपने डिवाइस पर इन नकली एआई एप को डाउनलोड करता है तो इससे उसका सभी हेटा चुराने को लेकर बनाए गए 'मैलवेयर' के 'इंस्टॉल' होने की संभावना बढ़ जाती है। परामर्श में एआई साइबर सुरक्षा जोखिम को न्यूनतम करने के लिए उपयोगकर्ताओं से 'डाउनलोड' बटन पर क्लिक करने से पहले उचित सावधानी बरतने को कहा गया है।

व्यक्तिगत व संवेदनशील जानकारी नहीं करें साझा

एजेंसी ने एआई उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत और संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि डेटा एकत्र किया जाता है और सेवा प्रदाता द्वारा अपने मॉडल को बेहतर बनाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

साइबर हमलों से निपटने के लिए व्यापक उपाय किए: वैष्णव

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने बड़ी चुनौती बन गए साइबर हमलों से निपटने के लिए व्यापक तकनीकी और कानूनी उपाय किए हैं। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, वैष्णव ने बताया कि सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए लोगों में जागरूकता भी पैदा कर रही है। पूरक प्रश्नों के जवाब में वैष्णव ने कहा कि साइबर हमले हमारे लिए एक बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास एक मजबूत साइबर सुरक्षा नीति है और इसे बहुत सावधानी से लागू किया जा रहा है। यही वजह है कि वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में भारत की रैंकिंग 30-40 से सुधरकर अब शीर्ष 10 में आ गई है। उन्होंने कहा कि कानूनी मोर्चे पर संसद ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम पारित किया है और मौजूदा आईटी कानूनों में प्रावधानों को भी मजबूत किया है। वैष्णव ने कहा कि इसके अलावा नए भारतीय न्याय संहिता अधिनियम में साइबर अपराधियों के लिए दंड के प्रावधान हैं।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery