Tuesday, August, 12,2025

40 साल पुराना पुल ढहा वाहन नदी में गिरे, 11 लोगों की मौत, नौ को बचाया

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब चार दशक पुराने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे में पुल से गुजर रहे कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए, जिससे दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से पांच को इलाज के लिए वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे पादरा शहर के पास हुआ। पुल के दो खंभों के बीच बना स्लैब करीब 10 से 15 मीटर तक टूटकर नदी में गिर गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे दो ट्रक, दो वैन, एक ऑटोरिक्शा और एक दोपहिया वाहन नीचे गिर पड़े। पुलिस के अनुसार, मृतकों में एक दो वर्षीय बच्चा और उसकी चार साल की बहन भी शामिल हैं। मृतक अधिकतर वडोदरा और आणंद जिले के रहने वाले थे। एक घायल राजस्थान के उदयपुर का निवासी बताया गया है।

पुल 1985 में बना था

गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि इस पुल का निर्माण वर्ष 1985 में हुआ था और इसका समय-समय पर रखरखाव किया जाता रहा है। हालांकि, हादसे के बाद अब इसकी तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के सड़क एवं भवन विभाग तथा विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

बचाव अभियान में जुटी टीमें

जिला कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ, अग्निशमन दल, वडोदरा नगर निगम की टीमें और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गए। नदी में बोट और गोताखोरों की मदद से वाहनों और लोगों की तलाश जारी है। दो और वाहन जो गिरने की कगार पर थे, उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

पीएम और सीएम ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री पटेल ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मानसून मेहरबान

राजस्थान के उत्तर-पूर्वी जिलों में बुधवार को मानसून जमकर मेहरबान हुआ। हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हनुमानगढ़ में लगातार 9 घंटे की बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। यहां कलेक्टर और एसपी कार्यालयों तक में पानी भर गया। उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घरों में पानी भर गया, जबकि प्रयागराज में बारिश के पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों तक पानी पहुंच गया और गंगा आरती का स्थान बदला गया। मध्य प्रदेश में नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर हैं। बरगी, बान सुजारा और सतधरू बांधों के गेट खोले गए हैं। नागपुर (महाराष्ट्र) में रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए और राफ्ट से रेस्क्यू किया जा रहा है। उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से तबाही मची है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery