Friday, September, 26,2025

मोदी आज करेंगे ट्रेड शो का उद्घाटन... सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का मंच ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पूरी तरह तैयार है। यह मेला प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इस ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न स्टॉल्स का भी निरीक्षण करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली से आई SPG टीम ने सुरक्षा की पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। SPG टीम ने आयोजन स्थल, हेलिपैड और स्टेज सहित हर कोने की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। अस्थायी हेलिपैड का टेस्ट भी किया गया और हेलिकॉप्टर उतारकर उसकी सुरक्षा परख ली गई। 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक ट्रेड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और पूरे जिले में ट्रैफिक की कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को कमान सौंपी गई हैं।

उन्होंने यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही ट्रेड शो में ट्रैफिक की स्थिति को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। सामान्य दिनों में यहां 1 लाख से अधिक वाहन आते हैं, जबकि वीकेंड्स में यह संख्या 5 लाख तक पहुंच जाती है। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, रूट डायवर्जन प्लान बनाए गए हैं और सात अलग-अलग पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। साइनेजेस लगाए गए हैं और प्रमुख क्रॉसिंग पॉइंट्स पर डीकंजेशन के लिए बस टर्मिनल स्थानांतरित किया गया है। सिक्योरिटी और अकोमोडेशन व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। होटल्स में ठहरे हुए एक्सपोर्टर्स, एग्जिबिटर्स और फॉरेन डिग्निटरीज के लिए सुरक्षा कॉर्डन और एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ये सभी व्यवस्थाएं 29 सितंबर तक सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

फोर-लेवल की सुरक्षा

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भारत 24 से बातचीत में बताया कि यह ट्रेड शो का तीसरा संस्करण है। इसमें प्रदेश के सभी 75 जिलों से एग्जिबिटर्स और इंडस्ट्रियलिस्ट के अलावा देश और विदेश से भी उद्यमी, एक्सपोर्टर्स और संभावित खरीदार शामिल होंगे। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पूरे मेले में कई वीआईपी मूवमेंट होंगे, जिसके लिए फोर-लेवल सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इंटरस्टेट बॉर्डर, आउटर कॉर्नर, इनर कॉर्नर और रूफटॉप पर भी सुरक्षा ड्यूटी की गई है। इसके अलावा एंटी ड्रोन और एंटी स्नाइपर सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery