Tuesday, August, 12,2025

'गुरुजी' निकले फर्जी, एसओजी ने 72 शिक्षकों पर दर्ज की FIR

जयपुर: प्रदेश में फर्जी दस्तावेज और डमी कैंडिडेट के सहारे सरकारी नौकरी प्राप्त करने का बड़ा मामला सामने आया है। इस बार फर्जीवाड़े में पकड़े जाने वाले शिक्षक हैं और वह भी तृतीय श्रेणी के, जो प्रारंभिक कक्षाओं (कक्षा एक से आठ) के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत ऐसे ही 72 शिक्षकों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) में धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के निर्देशों के बाद हुई, जिसमें पिछले पांच वर्षों में हुई शिक्षक भर्तियों की व्यापक जांच में सामने आई गड़बड़ियों के आधार पर कार्रवाई की गई है। इसमें लेवल-वन और लेवल-टू. दोनों ही श्रेणी के शिक्षक शामिल हैं। दरअसल, राज्य सरकार ने गत वर्ष आदेश जारी कर सभी विभागों को निर्देशित किया था कि वे वर्ष 2019 से 2024 के बीच नियुक्त हुए कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता, आवेदन पत्र, फोटो और हस्ताक्षरों का मिलान करते हुए सत्यापन करें।

इस आदेश के तहत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने संभाग स्तर पर चार सदस्यीय जांच समितियां गठित की थीं। इन समितियों ने बीकानेर, चूरू, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और पाली संभाग से प्राप्त जांच रिपोर्टों के आधार पर 72 कर्मचारियों की भर्ती में गंभीर अनियमितताएं पाईं। जांच में पाया गया कि एफआईआर में जिनके नाम शामिल हैं, उन्होंने फर्जी तरीके से तृतीय श्रेणी शिक्षक बनकर सरकारी नौकरी हासिल की है। प्रारंभिक जांच में इनके हस्ताक्षर, फोटो आदि का मिलान नहीं होना पाया गया और इनके REET तक के प्रमाण पत्र फर्जी माने गए हैं। हालांकि, मामले की आगे की जांच अब एसओजी करेगी, जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि किस 'गुरुजी' ने सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या हथकंडा अपनाया है।

डमी कैंडिडेट और नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमाल

जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई उम्मीदवारों ने 2016, 2018 और 2021 की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए। कुछ मामलों में डमी कैडिडेट को परीक्षा में बैठाया गया। जांच में फोटो, हस्ताक्षर और REET पात्रता प्रमाण पत्रों में विसंगतियां सामने आईं। उदाहरण के तौर पर देशराज (पाली), हिमांशु मित्तल (जालोर) और जितेंद्र सिंह (जालोर) के फोटो और हस्ताक्षर आवेदन पत्रों से मेल नहीं खाए। वहीं, कुछ मामलों में डिग्री और REET प्रमाण पत्र पूरी तरह संदिग्ध पाए गए।

सबसे ज्यादा संदिग्ध मामले जालोर जिले से

जांच में खुलासा हुआ है कि सबसे ज्यादा संदिग्ध शिक्षक जालोर जिले से सामने आए हैं। इनमें लोकेश कुमार साउ (दूधा की बेरी, जालोर), रेखा मीणा (जीतपुरा, जालोर), रुचिका शर्मा (पावली, जालोर), प्रकाश भादू (कोलियां की बेरी, जालोर) सहित अन्य शामिल हैं। इनमें से कुछ 2016 और 2021 की भर्तियों में चयनित हुए थे और वर्तमान में विभिन्न स्कूलों में कार्यरत है। SOG ने 72 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में इस प्रकार के और भी मामले सामने आने की संभावना है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery