Tuesday, August, 12,2025

अब एसओजी के रडार पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्तियां

जयपुर:  प्रदेश में सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़े को लेकर एसओजी की जांच का दायरा अब बढ़ता जा रहा है। आरपीएससी की भर्तियों में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्तियां भी एसओजी की रडार में आ गई हैं। प्रदेश में तलाकशुदा कोटा और दिव्यांगता प्रमाण पत्र के गलत इस्तेमाल से नौकरी हासिल करने के कई मामले सामने आने के बाद ऐसे फेक कैंडिडेट्स पर शिकंजा कसने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने कमर कस ली है और अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और कर्मचारी चयन बोर्ड इस गड़बड़ी की परतें खोलने में जुट गए हैं। कई अभ्यर्थी सिर्फ कागजों पर तलाकशुदा या दिव्यांग दिखाकर सरकारी नौकरी जॉइन कर चुके हैं। जांच में अब तक कई मामलों में फर्जीवाड़ा उजागर हो चुका है, जिनकी जांच अब एसओजी करेगी।

सरकारी नौकरी के लोभ में कर रहे हैं फर्जीवाड़ा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि तलाकशुदा महिलाओं के लिए सरकारी भर्तियों में 2% आरक्षण है, जिसकी कट-ऑफ सामान्य से काफी कम रहती है। इसका लाभउठाने के लिए कुछ अभ्यर्थी फर्जी तलाक के दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल कर रहे हैं। अब तक इस तरह के 12 से अधिक मामलों की शिकायत बोर्ड को मिल चुकी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस फर्जीवाड़े की जांच अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सौंप दी गई है। एसओजी गहन जांच अभियान शुरू कर चुकी है। इसी तरह, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने वालों की भी विशेष जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

29 रिपोर्ट में से 24 लोगों ने दिए फर्जी प्रमाण पत्र

एसओजी के अनुसार, दिव्यांग कोटे का गलत इस्तेमाल कर अब तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने नौकरी पाई है। पहले चरण में 66 सरकारी कर्मचारियों की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें 29 की रिपोर्ट मिल चुकी है। इनमें 24 लोगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। श्रव्यबाधित श्रेणी में आए सभी 13 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। दृष्टिबाधित और लोकोमोटर दिव्यांगों के भी अधिकांश प्रमाण पत्र गलत निकले हैं।

भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में स्वावलंबन कार्ड जरूरी

इस पूरी प्रक्रिया के मद्देनजर सरकार अब भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्वावलंबन कार्ड को अनिवार्य बनाने जा रही है। आगामी भर्तियों के फॉर्म में इसका रजिस्ट्रेशन नंबर भरना अनिवार्य किया जाएगा।

कई कर्मचारी आपस में हैं रिश्तेदार

जांच में सामने आया कि कई कर्मचारी रिश्तेदार हैं, जैसे पति-पत्नी, भाई-बहन, जिन्होंने मिलकर फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी पाई है। इन फर्जी प्रमाण पत्रों के पीछे कुछ डॉक्टरों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है। कई डॉक्टरों ने दस्तखत फर्जी होने की बात कही है। एसओजी ने अब तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 15 परीक्षाओं का रिकॉर्ड खंगाला है, जिसमें 404 अभ्यर्थियों ने श्रव्यबाधिता के प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की। शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा ऐसे नियुक्तियां हुई हैं। जयपुर, भरतपुर, सिरोही, अजमेर, जालौर जैसे जिलों से बड़ी संख्या में कर्मचारी जांच के घेरे में हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery