Tuesday, April, 08,2025

पूर्व MLA की मां के नाम पॉली-हाउस, जांच करेंगे... जमीन है या नहीं

जयपुर: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा 9 महीने बाद सोमवार को कृषि भवन पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय कई कबाड़े किए गए। सवाई माधोपुर के पूर्व विधायक दानिश अबरार की मां यास्मीन अबरार के नाम पॉली-हाउस दे दिया गया। हम यह जांच करेंगे कि उनके पास जमीन भी है या नहीं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी इसमें लिप्त है उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमारी डबल इंजन की सरकार कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही है। किरोड़ी ने कहा कि दिल्ली यात्रा पर मैं दो-तीन मंत्रियों से मिलकर आया था, राज्य के कुछ विषय थे। उन पर बात हुई है। सवाई माधोपुर में रणथंभौर टाइगर सेंचुरी एरिया में गड़बड़ हो रही है। वहां होटल और पीजी गेस्ट हाउस बन गए। टाइगर वहां सफोकेटेड (दम घुटना) हो रहे हैं। सेंचुरी में अवैध गतिविधियां चल रही हैं।

कहा- 9 महीने की भरपाई 3 माह में कर देंगे

मीणा ने मीडिया से कहा कि 9 माह बाद मंत्री के रूप में पहली समीक्षा बैठक ली है। इस अवधि की भरपाई तीन माह में पूरी कर देंगे। मेरे एक्टिव नहीं होने के कारण विभाग उजड़ रहा था। अब विभाग को तेज गति से चलाया जाएगा और किसानों को लाभ देगे। कृषि और उद्यानिकी विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा। मीणा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर कहा कि एमएसपी को लेकर प्रदेश में कोई असंतोष नहीं है। गहलोत 15 साल मुख्यमंत्री रहे और एमएसपी पर 15 किलो बाजरा नहीं खरीदा। एमएसपी पर बाकायदा खरीद हो रही है, कोई शिकायत मिलेगी तो दिखाएंगे।

एक अधिकारी निलंबित, दूसरा एपीओ

शिकायत मिलने पर कृषि मंत्री मीणा ने किसानों को निशुल्क वितरित किए जाने वाले बायोफर्टिलाइजर, बायोएजेंट और माइक्रोन्यूट्रेंट के अमानक नमूने पाए जाने व उनमें जीरो प्रतिशत कंटेंट रिपोर्ट पर कम्पनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर तत्कालीन संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण) कृषि आयुक्तालय जयपुर, गजानंद यादव को निलंबित कर दिया। वहीं, मधुमक्खी पालन बॉक्सेज के अनुदान भुगतान के संबंध में मिली शिकायतों पर आदेशों की अवहेलना करने पर संयुक्त निदेशक-उद्यान भरतपुर योगेश कुमार शर्मा को एपीओ कर बीकानेर लगाने के निर्देश दिए।

बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

मीणा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में श्रीगंगानगर और बूंदी में बीमित किसानों के साथ धोखाधडी पर संबंधित बीमा कम्पनी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई और अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, सवाईमाधोपुर व जालौर में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं में मिली अनियमितताओं की राज्य स्तरीय कमेटी से जांच कराने के लिए कहा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery