Tuesday, April, 08,2025

मेरी विधानसभा में सफाई नहीं, तो पूरे प्रदेश में कैसे बोल पाऊंगाः दिलावर

जयपुर: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर सोमवार को कोटा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में पेयजल समस्या को लेकर जनसुनवाई की।

इस दौरान महिलाओं ने गांव में नियमित सफाई नहीं होने को लेकर शिकायत की। महिलाओं ने कहा कि गांव में दो-तीन दिन में एक बार झाडू लगाने वाला आता है। मंत्री ने फोन कर अधिकारियों से सफाई व्यवस्था सही नहीं होने का कारण पूछा तो जवाब आया कि टेंडर हो गया है, लेकिन बार-बार बोलने पर भी ठेकेदार नहीं मानता।

इस पर मंत्री दिलावर ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने, ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने और सरपंच बुद्धखान के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। दिलावर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरी विधानसभा में ही सफाई नहीं हो रही है तो मैं और जगह क्या बोलूंगा। मैं पूरे प्रदेश का दौरा कर ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए पाबंद कर रहा हूं। अगर कोई ठेकेदार सफाई ठीक से नहीं कर रहा है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दो। मुझे हर हाल में सफाई चाहिए।

बच्चों की कसम खाता हूं, ठेकेदार से कभी कोई मांग नहीं की: एईएन

जनसुनवाई में लोगों ने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते यहां के लोग पीने के पानी के मोहताज हैं। इसको लेकर दिलावर ने अधिकारियों से सवाल-जवाब किए, तभी एक फर्म के ठेकेदार ने कहा कि रामगंजमंडी में तैनात एईएन बच्चू सिंह पेयजल समस्या को उलझाने के मुख्य सूत्रधार हैं। ठेकेदार ने कहा कि रामगंजमंडी खंड का पुरानी पाइप लाइन बदलने का ठेका हुआ था। मैंने नई पाइप लाइन डाल भी दी, लेकिन एईएन मुझे भुगतान नहीं कर रहे और नई पाइप लाइन डालने के आदेश नहीं दे रहे। इस पर बच्चू सिंह भावुक हो गए और मंत्री के सामने पानी का गिलास हाथ में लेकर बोले कि मेरे दो बच्चे हैं, मैं उनकी कसम खाता हूं, जो मैंने कभी ठेकेदार से कोई मांग की हो।

5 टैंकरों के बन रहे हैं बिल, सप्लाई 2 की

जिला परिषद सदस्य धीरज सिंह ने आरोप लगाया कि मेरे वार्ड में अधिकारी प्रतिदिन 5 पानी के टैंकर की सप्लाई के बिल पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं, जबकि 2 टैंकर भी रोज नहीं आ रहे। जांच की जाए तो ये बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। खैराबाद पंचायत समिति के उप प्रधान सुनील गौतम ने कहा कि पूरे रामगंजमंडी क्षेत्र का यही हाल है। गांव में लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हैं और अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सुकेत, रामगंजमंडी, सातलखेड़ी में वार्षिक पानी के टैंकर सप्लाई का 20 लाख रुपए का टेंडर है, लेकिन अधिकारी 2-3 महीने में टेंडर राशि पूरी कर देते हैं। रामगंजमंडी (ग्रामीण) में 50 लाख रुपए वार्षिक का टेंडर है, लेकिन 1-2 टैंकर भेज कर इतिश्री कर लेते हैं। लोगों ने कहा कि जल जीवन मिशन 2022 में शुरू हुआ था, लेकिन इस योजना में आज तक एक भी गांव में पानी नहीं पहुंचा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery