Wednesday, April, 09,2025

आदित्य ने गैंगस्टर के इशारे पर बनवाए थे वीजा

जयपुर: लॉरेंस गैंग के लिए डिब्बा कॉलर का काम करने वाले आदित्य जैन ने दुबई में बैठकर प्रदेश के लोगों के वीजा बनवाए हैं। आशंका है कि आदित्य द्वारा बनवाए गए इन वीजा में ऐसे बदमाश भी शामिल हैं जो प्रदेश में बैठकर व्यापारियों से रंगदारी मांगते हैं। इस मामले में एसआईटी टीम आदित्य से पूछताछ कर रही है और जानकारी जुटा रही है।

संभावना है कि आदित्य ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के कहने पर कई लोगों को वीजा दिलवाया था। एसआईटी यह भी जांच कर रही है कि गैंग में लोगों को कैसे जोड़ा जाता है। रंगदारी वसूलने के लिए आदित्य के साथ अन्य बदमाश भी जुड़े हुए हैं, जिनके नाम पूछताछ के दौरान सामने आने की संभावना है। इधर, एजीटीएफ टीम और कुचामन पुलिस ने आदित्य को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रविवार को न्यायाधीश के सरकारी आवास पर पेश किया। कोर्ट ने जैन को 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आदित्य पर कुचामन में 5 व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा चूरू, अजमेर सहित अन्य थानों में भी विभित्र अपराधों में मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि डिब्बा कॉलिंग करने वाले आदित्य जैन को पुलिस मुख्यालय की एजीटीएफ टीम की सूचना पर दुबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इंटरपोल के माध्यम से हुए पत्राचार के बाद एजीटीएफ की टीम दुबई पहुंची और उसे जयपुर लेकर आई।

7 साल पहले हुआ था गैंग में शामिल

आदित्य वर्ष 2018 में लरिंस गैंग से जुड़ा था। तभी से उसने व्यापारियों से रंगदारी मांगना शुरू कर दिया। वह व्यापारियों के नाम और मोबाइल नंबर गैंगस्टर्स को देता था, जिनके आधार पर फिरौती मांगी जाती थी। जब व्यापारी पैसे नहीं देते थे, तो उनके घर की रैकी करवाई जाती थी। जरूरत पड़ने पर उन्हें डराने के लिए फायरिंग या मर्डर करवा दिया जाता था, ताकि अन्य लोग डर के चलते तुरंत रंगदारी दे दें। वारदात के दौरान लाइव वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते थे, ताकि गैंग की दहशत फैले।

वारदात के लिए हाइटेक हथियार

गैंग विभिन्न देशों के बदमाशों से संपर्क कर हाइटेक हथियार मंगवाती है। हथियारों की मूवमेंट के लिए अलग टीम काम करती है, ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें। वारदात को अंजाम देने के लिए भी विशेष टीम बनाई जाती है। यदि हथियार पुलिस के हाथ नहीं लगते तो केस कमजोर पड़ सकता है।

नाबालिग बच्चों से कराते हैं फायरिंग

एसआईटी की जांच में यह भी सामने आया है कि यह गैंग रंगदारी वसूली के लिए व्यापारियों पर फायरिंग कराने के लिए नाबालिग बच्चों को शामिल करती है। इन बच्चों को बड़ी रकम या विदेश भेजने का लालच देकर गैंग से जोड़ा जाता है। गैंग के बदमाश कई देशों में सक्रिय हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery