Thursday, January, 29,2026

सिग्नल मुक्त होंगे चौराहे, महल रोड बनेगा पायलट प्रोजेक्ट

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को खत्म करने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बुधवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में कई फैसले लिए गए, जिनसे जयपुरवासियों को अब सिग्नल पर लंबा इंतजार, जाम और पार्किंग की परेशानी से काफी राहत मिलेगी। बैठक में जगतपुरा के महल रोड को अर्बन रोड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है। यह रोड पायलट प्रोजेक्ट बनेगा, जहां चौराहों को ट्रैफिक सिग्नल मुक्त किया जाएगा। 7 नंबर, एनआरआई, अक्षय पात्र, जीवन रेखा और बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर डेडिकेटेड यू-टर्न सुविधा बनाई जाएगी। यू-टर्न की वजह से दाहिनी तरफ मुड़ने वाले वाहन चौराहा पार करके लूप से यू-टर्न लेंगे, जिससे सिग्नल पर रुकना नहीं पड़ेगा। 60 मीटर चौड़ी सड़क होने से यू-टर्न बनाना आसान होगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित बनेगा।

अब कोई भी ट्रैफिक प्रोजेक्ट बेतरतीब नहीं होगा

हर प्रोजेक्ट में यातायात विशेषज्ञों की राय अनिवार्य होगी। वैज्ञानिक तरीके से प्लानिंग होगी, कोई फैसला मनमाने ढंग से नहीं लिया जाएगा। जेडीए की टीमें अन्य शहरों में सफल ट्रैफिक मॉडल का अध्ययन करने जाएंगी और उनके बेहतरीन उपाय जयपुर में लागू किए जाएंगे। बैठक में जेडीसी सिद्धार्थ महाजन, एडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक), सचिव जेडीए, आयुक्त नगर निगम व अधिकारी आयुक्त परिवहन विभाग, डीसीपी ट्रैफिक, जेडीए, राजस्थान आवासन मण्डल, स्मार्टसिटी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, जेएमआरसी, मैट्रो, जेसीटीएसल, रीको के अधिकारी और एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दो सब-कमेटियों का गठन

बैठक में प्रशासनिक और तकनीकी दो सब कमेटियां गठित की गई हैं। दोनों कमेटियां ट्रैफिक सुधारों पर चर्चा कर आगामी बैठक में रिपोर्ट देंगी।

प्रशासनिक सब-कमेटी

भूमि, अतिक्रमण, विभागीय समन्वय और आयोजना से जुड़े काम करेगी। (अध्यक्षः जेडीए सचिव)

तकनीकी सब-कमेटी

अर्बन कॉरिडोर, मीडियन कट्स, ROB/फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न, सर्किल आदि पर फेसले लेगी। (अध्यक्ष: जेडीए निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम)

जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में लिए महत्वपूर्ण फैसले

  • पीक आवर्स में पार्किंग दरें बढ़ाई जाएंगी
  • विशेष पार्किंग नीति बनेगी
  • दो सब-कमेटियां ट्रैफिक सुधारों पर चर्चा कर रिपोर्ट देगी

विशेष पार्किंग नीति तैयार होगी

पीक आवर्स में पार्किंग दरें बढ़ाई जाएंगी और विशेष पार्किंग नीति तैयार होगी। व्यावसायिक इमारतों में आरक्षित पार्किंग से अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि सड़कों पर वाहन खड़े न हों। गौरव टावर क्षेत्र समेत 84 जगहों पर जांच होगी। निजी बसों के लिए खाली भूखंडों पर पार्किंग की व्यवस्था होगी और सड़क किनारे पार्किंग कम की जाएगी। पार्किंग में पेडेस्ट्रेयिन एवं टू व्हीलर हेतु कॉरिडोर विकसित करने के निर्देश दिए गए। स्कूलों के सामने डिवाइडर कट्स सिर्फ आने-जाने के समय खुलेंगे। पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए बेहतर कॉरिडोर और फुट ओवर ब्रिज पर सर्वे होगा। पर्यावरण के लिए ग्रीन जंक्शन और मीडियन्स पर पौधारोपण की योजना है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery