Friday, September, 26,2025

स्वच्छता में पिंकसिटी को क्लीन सिटी बनाने का लिया संकल्प

जयपुर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े मेंगुरुवार को रामनिवास बाग में सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर के जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक गोपाल शर्मा, हेरिटेज निगम की महापौर कुसुम यादव, ग्रेटर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने झाड़ से सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मंत्री जोगाराम पटेल ने दस स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये स्वच्छता प्रहरी दिन-रात शहर की सफाई करते हैं और जयपुर के लोग इन्हें सम्मानित करते हैं। मंत्री ने कहा कि हमें मिलकर जयपुर को सफाई में नंबर वन शहर बनाना होगा। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ है जो हर किसी को सफाई की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सफाई की शुरुआत हमें अपने घर, गली, मोहल्ला और वार्ड से करनी चाहिए। यह सफाई की लहर पूरे देश में फैल रही है।

महापौर कुसुम यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जयपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सबको मिलकर मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि और अधिकारी साथ आकर शहर की सुंदरता बढ़ा रहे हैं। स्वच्छता अभियान के दौरान मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक गोपाल शर्मा और महापौर कुसुम यादव ने रामनिवास बाग में पौधरोपण भी किया। मंत्री पटेल ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपने आसपास सफाई बनाए रखे।

इसके बाद मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक गोपाल शर्मा और महापौर कुसुम यादव ने स्वच्छता प्रहरियों के साथ चाय पर चर्चा की और उनके दैनिक कामकाज को समझा। उन्होंने सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया और उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, हेरिटेज निगम चेयरमैन पवन शर्मा नटराज, हेरिटेज निगम लोकवाहन समिति के चेयरमैन रज्जत विश्नोई, अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव, रवि प्रकाश सैनी, मनोज मुद्दल आदि मौजूद रहे। सभी ने स्वच्छ जयपुर बनाने का संकल्प लिया और जनता से सहयोग की अपील की।

आरआरआर मोबाइल वैन को हरी झंडी

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जयपुर में प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में आरआरआर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सांसद मंजू शर्मा, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, कलेक्टर जितेंद्र सोनी और आयुक्त डॉ. गौरव सैनी भी मौजूद थे। इस दौरान सफाई मित्रों ने स्वच्छता की मानव श्रृंखला बनाई। मंत्री पटेल ने कहा कि यह पहल जरूरतमंदों की मदद के साथ अपशिष्ट प्रबंधन को मजबूत करेगी। मोबाइल वैन घर-घर से उपयोगी वस्तुएं इकट्ठा कर उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी। नगर निगम ने स्वच्छता जागरूकता के लिए बच्चों की कलाकृतियां भी प्रदर्शित की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery