Thursday, January, 29,2026

एयरपोर्ट पर थम सी गईं सांसें, सतर्कता से टली अनहोनी

जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह का मंजर दिल दहला देने वाला रहा। देहरादून से जयपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6E 7275 ने लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन रनवे को टच करते ही पायलट ने गो-अराउंड का फैसला लिया। पायलट ने सुबह करीब 11:15 बजे लैंडिंग की अनुमति मांगी थी, लेकिन अप्रोच के दौरान कुछ गड़बड़ी सामने आई और विमान रनवे को छूकर दोबारा हवा में उठ गया। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटक गई, हालांकि पायलट की सूझबूझ से विमान ने गोल चक्कर लगाया और 11:25 बजे सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, मौसम या तकनीकी कारणों से यह स्थिति बनी हो सकती है।

  • दिल्ली से जयपुर आई एयर इंडिया की फ्लाइट भी नहीं कर पाई थी लैंडिंग
  • देहरादून से आई इंडिगो फ्लाइट की पहली लैंडिंग हुई फेल
  • एयर इंडिया फ्लाइट में थे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा पर उठे सवाल ?

लगातार हुए इन दो गो-अराउंड घटनाक्रमों ने जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। दोनों मामलों में पायलटों की त्वरित और समझादारी भरी कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यदि अप्रोच अस्थिर थी तो पहले ही लैंडिंग क्यों नहीं रोकी गई? डीजीसीए स्तर पर जांच की मांग उठ रही है। मौसम विभाग के अनुसार उस समय हल्की धुंध थी, लेकिन क्या यही वजह रही या कोई तकनीकी खामी सामने आई, इसकी जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर का दृश्य और भी अधिक डराने वाला रहा। दिल्ली से जयपुर आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI 1719 ने दोपहर 1:05 बजे लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन रनवे टच करते ही पायलट को अप्रोच अस्थिर लगी। स्थिति भांपते हुए पायलट ने तुरंत गो-अराउंड किया और विमान को फिर हवा में उठा लिया। इस फ्लाइट में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे। करीब 10 मिनट बाद 1:15 बजे दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतरा। एयर इंडिया अधिकारियों ने इसे 'सेफ्टी प्रोटोकॉल' का हिस्सा बताया, लेकिन विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार हो रहे गो-अराउंड जयपुर एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते है। यात्रियों में दहशत का माहौल रहा और सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो वायरल हो गए।

इंडिगो फ्लाइट लेट, केंद्रीय मंत्री भी फंसे

एयरपोर्ट पर हंगामे का सिलसिला यहीं नहीं थमा। दिल्ली से जयपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E170 को शाम 4:55 बजे जयपुर पहुंचना था, लेकिन
विमान दिल्ली से ही समय पर टेकऑफ नहीं कर सका। इस देरी के चलते केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी फंस गए, जो इसी फ्लाइट से जयपुर आने वाले थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery